लखनऊ डफरिन अस्पताल में IUI व IVF तकनीक से भरेगी सूनी गोद, निःशुल्क होगी सुविधा

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Mon, 7th Mar 2022, 8:38 AM IST
  • लखनऊ के डफरिन अस्पताल में IUI और IVF तकनीक शुरू होने जा रही है. जिसकी मदद से महिलाओं की सूनी गोद भरी जाएगी. वहीं डफरिन अस्पताल लखनऊ का ऐसा हॉस्पिटल होगा जो इसके लिए कोई शुल्क नहीं लेगा.
लखनऊ डफरिन अस्पताल में IUI व IVF तकनीक से भरेगी सूनी गोद, निःशुल्क होगी सुविधा

लखनऊ. लखनऊ के डफरिन अस्पताल (वीरांगना अवंती बाई महिला हॉस्पिटल) में आईयूआई तकनीक शुरू होने जा रही है. जिन दम्पतियों को शादी के कई साल बाद भी बच्चें नहीं हो रहे हैं उनके लिए यह एक अच्छी खबर है. वहीं यहां पर इतने कम कीमत में IVF और IUI किया जाएगा कि आर्थिक रूप से कमजोर लोग भी यहां जाकर बच्चे होने कि ख्वाहिश को पूरी कर सकते है.

डफरिन अस्पताल की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ सिमा श्रीवास्तव बताती हैं कि हॉस्पिटल के ओपीडी में रोजाना करीब 10 महिलांए बच्चे न होने की परेशानी लेकर आती हैं. जिसे देखते हुए और इन महिलाओं की सुनी गोद को भरने के मकसद से आईयूआई तकनीक शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसी साल से कृतिम गर्भधारण से महिलाओं की गोद भरने की तकनीक शुरू करने की योजना है. इसके लिए दम्पति से किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा.

लखनऊ को मिला 200 नई सीएनजी बसों का तोफा, दस हजार दैनिक यात्रियों को होगा फायदा

कहा जा रहा है कि डफरिन अस्पताल आईयूआई सुविधा शुरू करने वाला लखनऊ का पहला हॉस्पिटल होगा. इसके लिए डफरिन अस्पताल में डॉक्टरों की टीम मौजूद है. जिन्हे इसका प्रशिक्षण देने के लिए केजीएमयू भेजा जाएगा. साथ ही बताया कि इसके लिए शासन के पास प्रस्ताव भेजा गया है. जिसपर मंजूरी मिलते ही यह प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. बता दें कि डफरिन के अलावा क्वीनमेरी और लोहिया संस्थान में यह सुविधा है, लेकिन वहां पर इसके लिए शुल्क देना पड़ता है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें