लखनऊ: दिसंबर में शुरू होगा इकाना इंटरनेशनल फुटबॉल स्टेडियम, जानें
- लखनऊ के इकाना में बन रहा फुटबॉल स्टेडियम इस साल के दिसंबर महीने तक तैयार हो जाएगा. इस स्टेडियम के लिए प्राकृतिक घास विदेश से मंगाई जा रही है. इस स्टेडियम में स्पोर्ट्स आवासीय स्कूल होगा. इकाना फुटबॉल स्टेडियम आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्पोर्ट्स सिटी सेंटर धीरे-धीरे आकार रहा है. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस लखनऊ के इकाना में बन रहा फुटबॉल स्टेडियम इस साल के आखिर मे बनकर तैयार हो जाएगा. इकाना क्रिकेट स्टेडियम के बगल में इंटरनेशनल लेवल का फुटबॉल स्टेडियम तैयार हो रहा है. इस स्टेडियम के लिए कृत्रिम घास विदेश से मंगाई जा रही है.
लखनऊ के इकाना में बन रहा फुटबाल स्टेडियम में 5 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी. विदेश से प्राकृतिक घास मंगाकर रोपी जा रही है. इसके अलावा फुटबॉल स्टेडियम में मीडिया सेंटर, ड्रेसिंग रूम, जिम, चेंजिंग रूम, डायनिंग हॉल समेत कई सुविधाएं होंगी. फुटबॉल स्टेडियम के परिसर में 500 बच्चों के लिए आवासीय स्पोट्र्स स्कूल होगा. फिलहाल 250 लड़कों और 80 लड़कियों के लिए कमरे बन चुके हैं.
लॉकडाउन में यूपी के इस गांव के बच्चे बने कमाल के जिमनास्ट, जानें कैसे ली ट्रेनिंग
मिली जानकारी के अनुसार, आवसीय स्कूल की इमारत लगभग तैयार हो चुकी है. इस स्कूल में अलग-अलग खेल खेलने वाले बच्चे पढ़ेगे और उनको इंटरनेशनल लेवल के प्रशिक्षक ट्रेनिंग देंगे. इस आवासीय स्कूल में सीबीएसई और अंतर्राष्ट्रीय बोर्ड की पढ़ाई होगी. जिससे यहां विदेश से आए बच्चे भी पढ़ सकेंगे. इसके लिए बेहतरीन शिक्षक भी होंगे.
मिली जानकारी के अनुसार, इकाना में बन रहे फुटबॉल स्टेडियम के आगे इंडोर हॉल बनेगा. जिसमें बैडमिंटन, टेबल टेनिस, हैंडबॉल और कबड्डी जैसे खेल होंगे. इस इंडोर हॉल में दर्शकों के बैठने की व्यवस्था होगी. फुटबाल स्टेडियम के परिसर में लॉन टेनिस के क्ले और सिंथेटिक कोर्ट होंगे.
ITF World Tour: यूकी भांबरी और साकेत मायनेनी की जोड़ी ने जीता युगल खिताब
अन्य खबरें
नीलम गिरी को हुआ प्यार, बोली- तूने मुझको दीवाना किया कुछ इस कदर….
अशोक केसरवानी हैंडबॉल प्रतियोगिता: लखनऊ पुरुष-महिला हैंडबॉल टीम ने जीता खिताब
मुश्ताक अली ट्रॉफी: UP की हार में हैट्रिक, रैना का जीरो, भुवनेश्वर को विकेट नहीं
कोरोना काल के कारण नेशनल चैंपियनशिप में अपनी जेब से पैसा लगाकर दौड़ेंगे एथलीट्स