Lucknow Bus Conductor Recruitment: लखनऊ में बस कंडक्टर पद पर बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Swati Gautam, Last updated: Sat, 30th Oct 2021, 8:39 PM IST
  • लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट में इलेक्ट्रिक बसों के लिए कंडक्टरों के 326 पदों पर भर्ती होने वाली है. इसके लिए उम्मीदवारों को Lctsl.Co.In पर जाकर अपना प्रमाण पत्र अपलोड कर फॉर्म भरना होगा. आवेदन के लिए अंतिम तारीख 1 नवंबर 2021 है.
Lucknow Bus Conductor Recruitment: लखनऊ में बस कंडक्टर पद पर बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन. file photo

लखनऊ. अगर आप भी नौकरी की तलाश में हैं तो बता दें कि जल्द ही लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट में इलेक्ट्रिक बसों के लिए कंडक्टरों के पदों पर भर्ती होने वाली है. इसके लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट Lctsl.Co.In पर जाकर अपना प्रमाण पत्र अपलोड कर फॉर्म भरना होगा. बता दें कि लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट में इलेक्ट्रिक बसों के लिए कंडक्टरों की भर्ती के आवेदन के लिए अंतिम तारीख 1 नवंबर 2021 है. जारी की गई अधिसूचना के आधार पर कुल 326 पदों पर बस कंडक्टरों की भर्ती होनी है.

अगर आप भी लखनऊ में बस कंडक्टर के पदों के लिए इच्छुक हैं तो जल्द से जल्द दी गई वेबसाइट पर जाकर आवेदन के लिए अप्लाई कर दें. मालूम हो कि शहर में 100 इलेक्ट्रिक एसी बसें शुरू होने जा रही हैं. जिनके लिए यह कंडक्टरों की भर्ती की जानी हैं. उम्मीदवारों के आवेदन करने के बाद जिन लोगों का चयन होगा उनकी सूची एक हफ्ते के भीतर ही वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी. अगर आप भी लखनऊ की एसी बसों में कंडक्टर पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो 1 नवंबर से पहले फॉर्म भर दें.

UP सरकार अराजपत्रित कर्मी और दिहाड़ी मजदूरों को देगी दिवाली बोनस, जानें कितना मिलेगा

बता दें कि लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट संविदा पर बस परिचालकों की भी भर्ती करेगा. परिचालकों के लिए शैक्षिक योग्यता राखी गई है जिसमें इंटरमीडिएट के साथ कंप्यूटर में ट्रिपल सी होना अनिवार्य होगा. वहीं बस कंडक्टर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बता दें कि चयनित उम्मीदवारों को ड्यूटी पर जाने से पहले इन्हें ईटीएम मशीन ऑपरेट करने की ट्रेनिंग दी जाएगी जिसमें चयनित उम्मीदवारों की 8-8 घंटे के दो शिफ्टों में ट्रेनिंग होगी. इसके बाद ही इनकी ड्यूटी इलेक्ट्रिक सिटी बसों में सीएनजी सिटी बसों में लगाई जाएगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें