लखनऊ: सॉफ्टवेयर गड़बड़ी से डिप्टी सीएम समेत 16 मंत्रियों के बंगले की बिजली कटी

Smart News Team, Last updated: Wed, 12th Aug 2020, 8:59 PM IST
  • लखनऊ में स्मार्ट मीटर की वजह से बिजली कट जाने वाले उपभोक्ताओं में खुद प्रदेश के ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, मोती सिंह सहित 16 मंत्री शामिल हैं.
लखनऊ में 16 मंत्रियों की बिजली गुल

लखनऊ. लखनऊ में स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन कट गया जिसके बाद हंगामा मच गया. जिनकी बिजली कटी उनमें सिर्फ आम लोगों के घर ही नहीं बल्कि खुद प्रदेश के ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, मोती सिंह सहित 16 मंत्रियों के सरकारी बंगले की भी शामिल हैं. बिजली कटने की परेशानी आने वाली इन सभी जगह स्मार्ट मीटर लगे हैं.

राजधानी लखनऊ से लेकर मेरठ तक पूरे प्रदेश जिनके घरों में स्मार्ट मीटर लगे उनकी बिजली कट गई. जबकि इन लोगों ने बिजली का बिल भी पूरा जमा किया था. इसी वजह से लखनऊ के अलग-अलग उपकेंद्रों पर लोगों ने जाकर हंगामा मचाया. 

लखनऊ: स्मार्ट मीटर वालों का बिल भरने के बाद भी बिजली कनेक्शन कटा, जगह-जगह हंगामा

मालूम हो कि राजधानी में अचानक बिजली गुल हो जाने से डेढ़ लाख उपभोक्ताओं पर इसका प्रभाव पड़ा है.

लखनऊ: स्मार्ट मीटर वालों का बिल भरने के बाद भी बिजली कनेक्शन कटा, जगह-जगह हंगामा

लखनऊ के अलावा मेरठ में भी बिजली कट जाने को लेकर हंगामा मचाया. दरअसल 2 हजार से ज्यादा लोगों की बत्ती भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर उस समय गुल हो गई जब लोग घरों में झांकियां सजाए हुए थे. बिजली बिल जमा होने के बावजूद ऐसा होने पर लोग नाराज हो गए और शहर भर के बिजलीघरों पर हंगामा मचाया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें