लखनऊ: चबूतरे आवंटन की मांग को लेकर किसानों ने किया एलडीए का घेराव
- किसानों ने एलडीए में चबूतरे आवंटन की मांग और बढ़ी दरों पर मुआवजा देने की मांग को लेकर घेराव किया. किसानों ने एलडीए पर आरोप लगाया कि किसानों को वो चबूतरे आवंटित नहीं कर रहा है और जिन्हें आवंटित है उनकी रजिस्ट्री नहीं की जा रही है.

लखनऊ. लखनऊ विकास प्रधिकरण में आज सैकड़ों की संख्या में किसान पहुंच गए. भारतीय किसान यूनियन अवध के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने चबूतरे आवंटन की मांग और बढ़ी दरों पर मुआवजा देने की मांग को लेकर एलडीए का घेराव किया. इस दौरान किसानों ने एलडीए के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों ने एलडीए को चेतावनी दी कि यदि जल्द उन्हें मुआवजा नहीं मिलेगा तो वो एलडीए में तालाबंदी कर देंगे. इस दौरान एलडीए के सुरक्षा गार्डों ने सभी गेटों में ताला बंद कर दिया, जिसके बाद किसानों ने पश्चिमी गेट के बाहर ही बैठकर धरना प्रदर्शन करने लगे.
इन योजनाओं से प्रभावित किसानों को चबूतरे आवंटन की मांग
किसानों ने धरने प्रदर्शन के दौरान एलडीए से मांग की हैं कि एलडीए ने सारी जमीनें अधिग्रहित कर ली हैं. जिसके बाद किसानों के पास रोजी रोटी का कोई साधन नहीं रह गया हैं. जिसके चलते जानकीपुरम, अलीगंज, वसंतकुंज, गोमती नगर, कानपुर रोड योजना से प्रभावित किसानों को रोजी रोटी के लिए चबूतरे आवंटित किए जाए. साथ ही बढ़ी दरों के अनुसार किसानों को मुआवजा दिया जाए.
तिरंगा फहराने के नियमों का पालन नहीं करने पर UP के स्कूल प्रिंसिपल सस्पेंड
अभी तक सिर्फ 50 फीसदी किसानों को ही मिले चबूतरे
किसानो ने बताया कि अभी तक सिर्फ 50 प्रतिशत किसानों को ही चबूतरे मिल सके हैं. जिन किसानों को पहले चबूतरे मिल गए हैं उनकी रजिस्ट्री नहीं की जा रही है. चबूतरे आंवटन में भी एलडीए फर्जीवाड़ा कर रहा है. किसानों ने मांग की जल्द ही बचे हुए चबूतरे भी आवंटित किए जाए.
लखनऊ की सड़कों पर युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा, नशे में टल्ली होकर किया हंगामा
अन्य खबरें
तिरंगा फहराने के नियमों का पालन नहीं करने पर UP के स्कूल प्रिंसिपल सस्पेंड
लखनऊ की सड़कों पर युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा, नशे में टल्ली होकर किया हंगामा
सीएम योगी को सौंपा जनसंख्या नियंत्रण कानून का ड्राफ्ट, इन मुद्दों को किया शामिल
वेतन विसंगति की मांग को लेकर पेट के बल लेट CM आवास जा रहे कर्मचारी परिषद अध्यक्ष