Viral Video के चक्कर में बना वर्दी का मजाक, महिला दरोगा दोस्त को टोपी पहनाकर फंसी
- लखनऊ की महिला दरोगा कीर्ति सिंह को अपनी वर्दी के साथ वीडियो बनाना महंगा पड़ गया है. लखनऊ के मोहनलालगंज थाने में तैनात महिला दरोगा कीर्ति सिंह ने अपनी वर्दी की टोपी अपनी दोस्त को पहनाकर एक वीडियो बना था. इस मामले में महिला दोराग को अफसरों ने फटकार लगाई है और वीडियो हटाने के लिए कहा है.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाने में तैनात एक महिला दरोगा कीर्ति सिंह का एक फेसबुक पर वीडियो वायरल हुआ. वायरल हुए वीडियो में इस महिला दरोगा ने अपनी महिला दोस्त को अपनी वर्दी की टोपी पहनाई थी. इसके बाद उस वीडियो को उसकी महिला दोस्त ने अपने फेसबुक स्टोरी पर शेयर किया था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद महिला दरोगा को पुलिस अफसरों ने फटकार लगाई. इसके साथ ही महिला दरोगा को पुलिस अफसरों ने सोशल मीडिया से उस वीडियो को हटाने के आदेश दिए और आगे से इस तरह की लापरवाही न करने की हिदायत भी दी. बता दें कि किसी भी तरह से पुलिसकर्मी अपनी वर्दी के साथ इस तरह के मजाक वीडियो नहीं बना सकते हैं.
बताते चलें कि जिस महिला दरोगा कीर्ति सिंह का वीडियो वायरल हुआ है वह महिला दरोगा मोहनलालगंज थाने में दो साल से कस्बा बीट प्रभारी के पद पर तैनात हैं. इतना ही पूरे इलाके में यह महिला अक्सर चर्चा में रहती है क्योंकि माना जाता है कि थाने में आने वाले फरियादियों से भी यह बदतमीजी करती हैं और आए दिन इनकी इस तरह की शिकायत आती रहती हैं.
लखनऊ: सरेआम युवती को पीटने का वीडियो वायरल, तमाशबीन बने रहे लोग
Viral Video के चक्कर में बना वर्दी का मजाक, महिला दरोगा दोस्त को टोपी पहनाकर फंसी#ViralVideo #Lucknow #VideoViral @Live_Hindustan pic.twitter.com/tBRUsapwUb
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) January 10, 2022
महिला दरोगा कीर्ति सिंह के इस वीडियो को उसकी महिला दोस्त सुषमा शरण ने अपने फेसबुक पर शेयर किया था. वायरल हुए वीडियो में महिला दरोगा की दोस्त सुषमा शरण वर्दी की टोपी पहनी हुई थीं और इस वीडियो में गाना भी थी. इस वीडियो के वायरल होने की सूचना जब अफसरों को मिली तो उन्होंने इस पर एक्शन लेते हुए महिला दरोगा कीर्ति सिंह को जमकर फटकार लगाई. इस मामले को लेकर डीसीपी दक्षिण गोपाल कृष्ण चौधरी ने कहा कि महिला दरोगा को वीडियो हटवाने का निर्देश दिया है और उन्हें हिदायत भी दी गई है कि भविष्य में इस तरह की कोई हरकत न हो.
अन्य खबरें
Video: ब्राजील में पहाड़ से टूटकर भरभराकर नावों पर गिरी चट्टान, 6 की मौत, 32 घायल
सपा नेता ने UP चुनाव रिजल्ट के बाद CM योगी का लखनऊ से गोरखपुर का टिकट कराया बुक
हमने UP को दंगा मुक्त किया, हिंदू का घर जलेगा तो मुसलमान का सुरक्षित कैसे रहेगा- CM योगी