जितेंद्र नारायण उर्फ रिजवी पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप, दर्ज कराया केस, जानें मामला

Somya Sri, Last updated: Sat, 5th Feb 2022, 7:31 AM IST
  • लखनऊ के सआदतगंज कोतवाली में एक युवती ने कई गम्भीर आरोप लगाते हुये जितेंद्र नारायण उर्फ वसीम रिजवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. युवती का आरोप है कि वसीम के कहने पर ही उसके पिता ने उसका यौन शोषण किया.
वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी (फाइल फोटो)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जितेंद्र नारायण उर्फ वसीम रिजवी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही. पिछले दिनों उनके द्वारा लिखी गयी किताब 'मोहम्मद' पर विवाद चल रहा था. तो अब लखनऊ के सआदतगंज कोतवाली में एक युवती ने कई आरोप लगाते हुये रिजवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. युवती का आरोप है कि वसीम के कहने पर ही उसके पिता ने उसका यौन शोषण किया. महिला का आरोप है कि वसीम रिजवी के कहने पर ही उसने एक धर्मगुरु के खिलाफ झूठे अश्लील आरोप लगवाये थे. जबकि वसीम और पिता के बहकावे में आकर उसने धर्मगुरु पर यौन शोषण का आरोप लगाया था जो पूरी तरह झूठा था.

महिला ने आरोप लगाया कि अब वसीम रिजवी साजिश कर उसकी छोटी बहन का भी गलत इस्तेमाल करवा रहे. धर्म गुरु के साथ उसकी अश्लील फोटो वायरल करा रहे हैं. पीड़िता ने आरोप लगाया कि वर्ष 2015 में पिता की हरकत का विरोध करने पर उसे, मां और भाई को घर से निकाल दिया गया था. वे लोग दूसरी जगह किराये पर रहने लगी तो पिता ने आकर परेशान करना शुरू कर दिया. कश्मीरी मोहल्ला निवासी वसीम रिजवी के कहने पर ही पिता ने ऐसा किया. वर्ष 2019 में पिता पर एक और मुकदमा दर्ज कराया. आरोप था कि पिता उसके, छोटी बहन का यौन शोषण करते हैं. इसमें वसीम रिजवी की साजिश है.

अखिलेश और प्रियंका जब एक-दूसरे को हाथ हिला रहे थे तब बज रहा गाना सुना क्या ?

महिला का कहना है कि वसीम के कहने पर पिता ने अश्लील फोटो बनायी, फिर एडिट कर अश्लील बनाई. बड़े भाई, छोटी बहन ने इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस मुकदमे में पिता अभी तक जेल में है. बता दें कि हाल ही में वसीम रिजवी के खिलाफ देहरादून की कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज हुआ था. साथ ही लखनऊ के चौक कोतवाली में भी मुकदमा दर्ज किया गया था. तब वसीम रिजवी पर आरोप लगाया था कि उनकी किताब ‘मोहम्मद’ में अल्लाह के नबी के बारे में झूठे आरोप और गन्दे लफ्जों का इस्तेमाल किया गया हैं. जिससे सभी मुसलमानों की भावनाएं आहत हुई हैं. हाल ही में उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन करा मुस्लिम से हिन्दू बन गए हैं. अब उनका नाम जितेंद्र नारायण है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें