लखनऊ: अमलतास प्लाजा स्थित जाह्नवी बुटीक में लगी आग, दमकल की तीन गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

Somya Sri, Last updated: Sun, 3rd Oct 2021, 11:27 AM IST
  • लखनऊ के गाजीपुर के इस्माइलगंज स्थित अमलतास प्लाजा के बसेमेंट स्थित जाह्नवी बुटीक में शनिवार देर रात आग लग गई. आग लगने से पूरा बेसमेंट धुंआ धुआं हो गया. आग की लपटों को देख कर किसी ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल की तीन गाड़ियों को बुलाया. दमकल गाड़ियों ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया.
लखनऊ: अमलतास प्लाजा स्थित जाह्नवी बुटीक में लगी आग, दमकल की तीन गाड़ियों ने पाया आग पर काबू (फाइल फोटो)

लखनऊ: लखनऊ के गाजीपुर के इस्माइलगंज स्थित अमलतास प्लाजा के बसेमेंट स्थित जाह्नवी बुटीक में शनिवार देर रात आग लग गई. आग लगने से पूरा बेसमेंट धुंआ धुआं हो गया. बेसमेंट से धुआं निकलता देख अमलतास प्लाजा में रुके लोग डर गए और फौरन भाग निकले. कुछ लोग छत पर चले गए तो कुछ बाहर आ गए. आग की लपटों को देख कर किसी ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल की तीन गाड़ियों को बुलाया. दमकल गाड़ियों ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया.

इंस्पेक्टर गाजीपुर अनिल कुमार ने बताया कि प्रथम द्रष्टया शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है. आग से कितने का नुकसान हुआ है अभी सटीक आंकड़ा नहीं बताई जा सकती. मालूम हो कि लखनऊ की दुकानों में शॉर्ट सर्किट या अन्य वजहों से आग लगने की यह पहली खबर नहीं है. इससे पहले भी कई दुकानों में आग लगने की खबर सामने आ चुकी है. हाल ही में लखनऊ के डायमंड नामक प्लास्टिक कुर्सी बनाने वाली दुकान में आग लग गई थी.

जन सुनवाई के दौरान सीएम योगी का फूटा गुस्सा, डीएम एसपी से कहा कार्यप्रणाली सुधार लें वरना...

रैंथा रोड कमला बाद बढ़ौली में डायमंड नाम की एक प्लास्टिक की कुर्सी बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी. राहत की खबर ये थे कि किसी जान माल के नुकसान की खबर नहीं आई थी. हालांकि बताया जाता है कि आग इतनी भीषण थी कि आस पास के लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. घटना की सूचना पर तुरंत बीकेटी, चौक और इंदिरानगर समेत कई फायर स्टेशन को सूचना दी गयी. जिसके बाद दर्जनों भर गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची. तकरीबन तीन घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया था. आग लगने के पीछे का कारण सॉर्ट सर्किट बताया गया था.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें