लखनऊ: यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह संजय गांधी PGI में भर्ती, हालत नाजुक

Smart News Team, Last updated: Mon, 5th Jul 2021, 12:54 PM IST
  • यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह को लखनऊ के राममनोहर लोहिया अस्पताल से संजय गांधी पीजीआई के क्रिटिकल केयर मेडिसिन के आईसीयू में भर्ती कर दिया गया है. उन्हें रविवार की शाम 5:30 पर शिफ्ट किया गया है. पीजीआई में उनकी हालत नाजुक है.
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में भर्ती

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह को रविवार शाम 5:30 बजे संजय गांधी पीजीआई के क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के आईसीयू में भर्ती किया गया. पीजीआई में कल्याण सिंह की हालात नाजुक बनी हुई है. सोमवार दोपहर 12 बजे के करीब एफ ब्लॉक स्थित रेडियोलॉजी विभाग में उनका सिटी स्कैन किया गया. उन्हें दिल, दिमाग, गुर्दे समेत कई समस्याएं है. पीजीआई में डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज शुरू हो गया है.

जानकारी के अनुसार यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह की तबियत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं थी. वे लगभग पिछले दो सप्ताह से अस्वस्थ महसूस कर रहे थे. जिसके बाद तबियत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए लखनऊ के राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उन्हें एसजीपीजीआई रिफर कर दिया गया. जिसके बाद रविवार को उन्हें संजय गांधी पीजीआई में शिफ्ट किया गया. उनकी मौजूदा बीमारियों को ध्यान में रखते हुए उन्हें सीसीएम के गहन चिकित्सा इकाई में रखा गया है.

ट्रेनिंग के नाम पर बेरोजगारों से हड़पे पैसे, फोन और पैसे लेकर किया कमरे में बंद

एसजीपीजीआई में कल्याण सिंह के इलाज के लिए नेफ्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, एंडोक्राइनोलॉजी, न्यरो ऑटोलॉजी के विशेषज्ञों का एक पैनल बनाया गया है. जहां डॉक्टर बनानी पोद्दार, डॉक्टर अफजल अज़ीम, डॉक्टर नारायन प्रसाद, डॉक्टर सुनील प्रधान, डॉक्टर पालीवाल, डॉक्टर ईश भाटिया और डॉक्टर अमित केसरी ने उनकी उचित जांच करके उपचार शुरू किया. इसके अलावा प्रोफेसर आर के धीमन, निदेशक एवं प्रख्यात हेपेटालाजिस्ट एवं प्रोफेसर गौरव अग्रवाल, एन्डोसर्जन एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक भी उनके उपचार की देखरेख में शामिल रहेंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें