लखनऊ: मेदांता अस्पताल में भर्ती पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की सेहत में सुधार

Smart News Team, Last updated: Sun, 9th Aug 2020, 6:14 PM IST
  • समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है. वे लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं.
लखनऊ: मेदांता में भर्ती पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की सेहत में सुधार

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की सेहत में सुधार हो रहा है. उनकी सेहत अब पहले से बेहतर बताई जा रही है. अब वे थोड़ा बोलचाल भी रहे हैं. रविवार दोपहर पूर्व सीएम और उनके बेटे अखिलेश यादव के अलावा प्रासपा के वरिष्ठ नेता व मुलायम के भाई शिवपाल यादव समेत परिवार के कई सदस्यों ने लखनऊ के मेंदाता अस्पताल

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को गुरुवार के दिन पेट में दर्द और पेशाब संबंधी परेशानी होने के बाद राजधानी के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका इलाज डॉक्टरों की एक स्पेशल टीम कर रही है. पहुंच कर हालचाल लिया और बातचीत भी की.

अंसारी के शूटर हनुमान के एनकाउंटर पर पिता बोले- बेटे को घर से उठाकर मार डाला

मुलायम सिंह यादव की सेहत को लेकर अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि चेकअप के बाद नेताजी के पेशाब में संक्रमण की पुष्टि की गई थी. डॉक्टर्स की निगरानी में उनका उपचार किया जा रहा है. इलाज के बाद अब उनकी सेहत में काफी सुधार है.

लखनऊ: अंसल API और सहारा सिटी होम्स समेत 10 बिल्डर की संपत्तियां नीलाम करेगा रेरा

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें