14 महीने में पैसा डबल का लालच देकर लूटे 35 लाख, फ्रॉड का अलग था अंदाज

Smart News Team, Last updated: Mon, 5th Jul 2021, 7:20 AM IST
  • लखनऊ से एक बड़ा फ्रॉड सामने आया है. बताया जा रहा है कि कुछ जालसाजों ने खुद को जॉब पेय ऑनलाइन डॉट कम्पनी का कर्मचारी बताकर 14 महीने में पैसा दो गुना करने का झांसा देकर एक युवक और उसकी सास समेत छह लोगों से 35 लाख रुपये ठग लिए.
14 महीने में पैसा डबल का लालच देकर लूटे 35 लाख

लखनऊ से एक बड़ा फ्रॉड सामने आया है. जहां कुछ जालसाजों ने खुद को जॉब पेय ऑनलाइन डॉट कंपनी का कर्मचारी बताकर 14 महीने में पैसा दो गुना करने का झांसा देकर एक युवक और उसकी सास समेत छह लोगों से 35 लाख रुपये ठग लिए. इतना ही नहीं जब तय समय पर रकम नहीं मिली तो पीड़ित परिवार ने उनको रुपये वापस करने को कहा. इस पर आरोपियों ने उनको ड़राते हुए जान से मारने की धमकी दे ड़ाली. 

इस घटना के बाद पीड़ित परिवार ने गोमती नगर विस्तार थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है. मूल रूप से बिहार के नेवादा के रहने वाले दिलीप सिंह गोमतीनगर विस्तार, खरगापुर में रहते हैं. वहीं एफआईआर दर्ज कर वाते हुए उन्होंने पुलिस को बताया कि एक साल पहले फेसबुक के जरिये उनका संपर्क अजय मौर्या नाम के शख्य से हुआ था. अजय ने खुद को ऑनलाइन कंपनी का कर्मचारी बताया था. साथ ही उसने झांसा देते हुए बताया कि उनकी कंपनी 14 महीने में निवेश की गई रकम को दो गुना कर देती है. 
 

लखनऊ पुलिस को बच्चों वाला बहाना देकर थाने से भाग गया अपराधी, मचा हड़कंप

इसके बाद उसने अपना जाल बिछाते हुए उनसे 40 हजार रुपये खाते में जमा करने को कहा. इसके बाद कहा कि 14 महीने में वो रकम को दो गुना कर देंगे. उसकी इन बातों में दिलीप फंस गए और उन्होंने दो लाख 16 हजार रुपये जमा कर दिए. इसके बाद अजय ने 14 महीने में चार लाख 32 हजार रुपये देने की बात कही. उसने कहा कि वह और लोगों को जोड़ेगा तो उसे कमीशन भी मिलेगा. 

वहीं दिलीप ने इस बारे में ज्यादा पड़ताल नहीं की और पटना निवासी रिश्तेदार संदीप कुमार से तीन लाख, बेगुसराय निवासी अनंत प्रकाश से पांच लाख 60 हजार रुपये, पटना की कुसुम देवी से आठ लाख, अजीत कुमार और वंदना से आठ-आठ लाख रुपये के निवेश कर दिया. साथ ही दिलीप ने बताया कि इस तरह से कई और लोगों ने रकम जमा दी. वहीं पुलिस अब मामले की जांच कर रही हैं.

यूपी में 6 जुलाई को योगी सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करेगी AAP, जानिए क्यों

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें