ब्लैक फंगस का इंजेक्शन देने के नाम पर लखनऊ की युवती से ठगी, केस दर्ज
- तेलंगाना में परिचित को ब्लैक फंगस का इंजेक्शन उपलब्ध कराने के नाम पर युवती के साथ ठगी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में आशियाना थाने में केस दर्ज कर लिया गया है.

लखनऊ: तेलंगाना में परिचित को ब्लैक फंगस का इंजेक्शन उपलब्ध कराने के नाम पर युवती के साथ ठगी करने का मामला सामने आया है. जालसाज ने मरीज़ के लिए लाइपोजोमल एम्फोटेरिनसिन-बी इंजेक्शन मुहैया कराने का झांसा देकर युवती से करीब 32 हजार रुपए ऐंठ लिए. इस मामले में आशियाना थाने में केस दर्ज कर लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक बंगला बाजार की रहने वाली प्रज्ञा चतुर्वेदी के परिचित नवीन रेड्डी ब्लैक फंगस के चलते सिकंदराबाद के केआईएम अस्पताल में एडमिट हैं. मार्केट में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन लाइपोजोमल एम्फोटेरिनसिन-बी की कमी के चलते नवीन के परिजनों ने प्रज्ञा को फोन किया. काफी संपर्क करने के बाद प्रज्ञा को एक शख्स अमित वर्मा का नंबर मिला.
लखनऊ सिपाही केस में नया खुलासा, मर्दानगी को लेकर मजाक उड़ाने पर मर्डर
प्रज्ञा को अमित वर्मा से तेलंगाना में ब्लैक फंगस का इंजेक्शन उपलब्ध कराने का आश्वासन मिला. इसके एवज में प्रज्ञा ने करीब 32 हजार रुपए शख्स के बताए खाते में जमा करा दिए.
CM योगी से शिकायत के बाद केजीएमयू में कोरोना किट को खरीदने का टेंडर हुआ रद्द
इंजेक्शन के तेलंगाना के अस्पताल में ना पहुंचने पर प्रज्ञा ने अमित को फोन किया तो वो टालमटोली करने लगा. इसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ आने लगा. फिलहाल इस मामले में प्रज्ञा की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
अन्य खबरें
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को लखनऊ पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट
अब लखनऊ में बड़ा टाइगर सफारी, कुकरैल में 22 बाघ, 25 तेंदुआ लाने का प्लान
लखनऊ सर्राफा बाजार में 11 जून को सोना चांदी के दामों में लगी आग, जानें भाव