सुनीता ने राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण, मां ने कहा भूखे रहकर बेटी को पाला

Smart News Team, Last updated: Wed, 10th Feb 2021, 2:41 PM IST
  • उत्तर प्रदेश की सुनीता ने गुवाहाटी में चल रही राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 2000 मीटर की दौड़ में पहला स्थान प्राप्त करके स्वर्ण पद अपने नाम किया है. इस रेस को सुनीता ने 06 मिनट 29 सेकंड में पूरा किया. लेकिन वह पांच सेकंड से नेशनल रिकॉर्ड बनाने से चूक गई.
राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में यूपी की सुनीता ने 2000 मीटर की दौड़ में अव्वल आकर स्वर्ण पदक हासिल किया.

अनंत मिश्र, लखनऊ

गुवाहाटी में चल रही राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में यूपी का प्रतिनिधित्व करते हुए सुनीता ने 2000 मीटर की दौड़ पूरे देश की धाविकाओं को पछाड़कर स्वर्ण पदक हासिल किया है. उन्होंने अपनी दौड़ को 06 मिनट 29 सेकंड में पूरा किया. लेकिन वह पांच सेकंड से नया राष्ट्रीय रिकार्ड बनाने से चूक गईं. खुद को भूखा रहकर अपने बच्चों को पालने वाले चुन्नी लाल के बेटी ने देश में उनका नाम रौशन किया है. और पूरे देश की एथलेटिक्स में अपना डंका बजा दिया है.

सुनीता मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी की निवासी हैं. उनके पिता किसान है. मां गुरदेइन ने बड़ी मुश्किलों में बच्चों को पाला है. माता-पिता ने साल 2018 में सुनीता का एडमिशन लखनऊ स्पोर्ट्स हॉस्टल में कराया. माता-पिता का सोचना था. वहां भर्ती से रहना, खाना और पढ़ाई-लिखाई मुफ्त हो जाएगी. अगर बेटी खेलों में चमक गई तो, अच्छी नौकरी भी मिल सकती है. जिससे परिवारिक स्थिति में कुछ सुधार हो जाएगा.

यूपी में दो डीएसपी और तीन कारागार अधीक्षकों के तबादले

स्पोर्ट्स हॉस्टल में भर्ती के पहले ही साल 2019 में स्टैट चैंपियन बन गईं. इसके बाद सुनीता ने लगातार परिश्रम किया. सुनीता राज्य स्तर की कई क्रासकंट्री दौड़ों में प्रथम स्थान पर रहीं. पिछले साल जनवरी में मुम्बई में हुई रिलायंस राष्ट्रीय एथलेटिक्स दौड़ में सुनीता 1500 मीटर दौड़ की चैंपियन बनकर सुर्खियों में आईं. सुनिता ने कोरोना काल में घर पर रहकर ही ट्रैनिंग की है. सुनीता अब चण्डीगढ़ में होने वाली राष्ट्रीय क्रासकंट्री दौड़ में स्वर्ण पदक जीतना चाहती हैं

लखनऊ: दो युवतियों ने की शादी, परिवार नहीं राजी हुआ तो छोड़ दिया घर

उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक डा. आरपी सिंह ने कहा, ‘कोरोना काल के बीच में सुनीता की यह उपलब्धि राहत भरी है. स्पोर्ट्स हॉस्टल की बेटियों ने एक बार फिर साबित कर दिया वे श्रेष्ठ हैं. जैसे ही सुनीता लखनऊ लौटेंगी उनको खेल विभाग की ओर से सम्मानित किया जाएगा.’

योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में डिजिटल होंगे भू-अभिलेख

भूखंड पर समय से कब्जा न देने पर यूपीसीडा पर 7.19 लाख रुपये का जुर्माना

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें