लखनऊ सर्राफा बाजार में 07 जून को बढ़त के साथ खुला सोना, चांदी रही स्थिर, मंडी भाव
- लखनऊ सर्राफा बाजार में सात जून को सोने के भाव में तेजी आने से लोगों के चहरों पर मायूसी झलकने लगी है. चांदी के भाव स्थिर रहे. सात जून को सोने की कीमत 10 रुपए प्रति दस ग्राम तक बढ़ गई जबकि चांदी के रेट में स्थिरता दर्ज की गई.

लखनऊ में सोने के भाव में तेजी व चांदी में दर्ज हुई सात जून को स्थिरता.
सोने की डिमांड बढ़ जाने से लखनऊ सर्राफा बाजार में भाव बढ़ गए हैं. वहीं चांदी की कीमत में स्थिरता देखने को मिली. सात जून को 24 कैरेट सोने की कीमत 10 रुपए प्रति दस ग्राम तक बढ़ गई जबकि चांदी के रेट स्थिर रहने से कारोबारी परेशान दिखाई दिए.
लखनऊ सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव तेजी के साथ खुले. जबकि चांदी 71600 पर रही. 24 कैरेट गोल्ड का भाव 10 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़कर 51260 रुपए पर खुला. चांदी में प्रति किलो स्थिरता दर्ज की गई. सब्जी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं जिससे टमाटर, आलू आम लोगों की पकड़ से दूर होता जा रहा है.
CM योगी आदित्यनाथ का आदेश- CMO, एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ हर हाल में दें ओपीडी सेवाएं
24 कैरेट गोल्ड का रेट 51260 रुपए तोला पर खुला. चांदी 71600 रुपए प्रति किलोग्राम के दाम पर खुला है. शाम में सोना और चांदी किस रेट पर बंद होते हैं, इस पर निवेशकों की भी नजर बनी हुई है. इसी तरह से 22 कैरेट गोल्ड के दाम बढ़ जाने से ग्राहकों के चेहरे पर निराशा देखने को मिली. 22 कैरेट गोल्ड का दाम 10 रुपए प्रति दस ग्राम बढ़ गए है जिससे उसकी कीमत 47110 रुपए हो गई है. वहीं इन कीमतों से सर्राफा बाज़ार में बेचैनी देखने को मिल रही है.
यात्रियों के लिए खुशखबरी, 7 जून से चलेगी लखनऊ-आगरा इंटरसिटी ट्रेन
आलू- थोक मंडी में 28 से 30 रुपए किलोग्राम, फुटकर में 35 से 40 रुपए किलो
प्याज- होलसेल मार्केट में 48 से 52 रुपए किलोग्राम, खुदरा में 55 से 60 रुपए किलो
शिमला मिर्च- थोक मंडी में 40 से 42 रुपए किलोग्राम, फुटकर में 60 रुपए किलो
बैंगन- होलसेल मार्केट में 20 से 25 रुपए किलोग्राम, खुदरा में 30 रुपए किलो
नींबू- थोक मंडी में 28 से 32 रुपए किलोग्राम, फुटकर 40 रुपए किलो
फूल गोभी- होलसेल मार्केट में 24 से 30 रुपए किलोग्राम, खुदरा में 40 रुपए किलो
पत्ता गोभी- थोक मंडी में 22 से 25 रुपए किलोग्राम, फुटकर 25 से 30 रुपए किलो
अरबी- होलसेल मार्केट में 20 से 22 रुपए किलोग्राम, खुदरा में 25 से 30 रुपए किलो
भिंडी- थोक मंडी में 20 से 25 रुपए किलोग्राम, फुटकर 25 से 30 रुपए किलो
करेला- होलसेल मार्केट में 30 से 35 रुपए किलोग्राम, खुदरा में 40 रुपए किलो
धनिया- थोक मंडी में 50 से 55 रुपए किलोग्राम, फुटकर 60 रुपए किलो
अदरक -होलसेल मार्केट में 75 से 80 रुपए किलोग्राम, खुदरा में 130 रुपए किलो
अन्य खबरें
सुशील मोदी का लालू पर हमला, बोले- रघुवंश बाबू का अपमान कर दे रहे श्रद्धांजलि
'मकइया में राजा जी' गाने में दिखी पवन सिंह और मोनालिसा की जबरदस्त केमिस्ट्री
मधु शर्मा ने मां संग शेयर की बेहद खूबसूरत फोटो, फैंस ने कहा - बेहद सुंदर