सप्ताह भर ऊपर नीचे होती रही लखनऊ सर्राफा बाजार की कीमत
- कोरोना संक्रमण के चलते पूरे सप्ताह सोने व चांदी की कीमत ऊपर नीचे होती रही. जिससे व्यापारियों में बेचैनी देखने को मिली. जिसके चलते ग्राहक असमंजस की स्थिति में आते हुए दिखाई दिए.

लखनऊ:व्यापारियों ने अनुमान लगाया था कि इस बार त्यौहार व सहालग पर सोने व चांदी की कीमतों में अच्छी उछाल होगी. मगर संक्रमण से उनकी यह मंशा पूरी नहीं हो सकी और कीमतें घटती बढ़ती रहीं.
बीते चार जनवरी को 24 कैरट सोने की कीमत 53520 रही जबकि चांदी 68120 पर खुली. इसी तरह पांच जनवरी को 53520 सोना तथा 70300 चांदी रही. छह जनवरी को सोना 54700 चांदी 70200 पर आकर रुक गई. सात जनवरी को सोने में उछाल आया और सोना 54650 तथा उछाल के साथ चांदी 71400 रुपए हो गई. आठ जनवरी को सोना 54160 चांदी 69700 रही जबकि नौ जनवरी शनिवार को सोना 54160 तथा चांदी 69900 पर रुक गई.चार जनवरी को 22 कैरट सोने की कीमत 49060 रही. इसी तरह पांच जनवरी को 49070 सोना, छह जनवरी को सोना 50150 पर आकर रुक गई. सात जनवरी को सोने में उछाल आया और सोना 50060, आठ जनवरी को सोना 49650 रही जबकि नौ जनवरी शनिवार को सोना 49650 पर रुक गई.
श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए मकर संक्रांति से शुरू होगा धन संग्रह, कूपन जारी
पूरे सप्ताह चले उतार-चढ़ाव से व्यापारियों में खासी बेचैनी देखी गई. इस बार त्यौहार उनके लिए कुछ खास नही रहा क्योंकि सर्राफा बाजार ने अपनी चाल को स्थिर न रखते हुए उतार-चढ़ाव रखा. इसी तरह से सब्जी बाजार उतार-चढ़ाव के साथ खुलता हुआ दिखाई दिया. त्योहार व सहालग के समय सब्जी के दामों में जरूर तेजी आई जिससे किसानों को इसका फायदा मिला.
अन्य खबरें
पेट्रोल डीजल आज 10 जनवरी का रेट: लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, मेरठ में नहीं बढ़े दाम
लखनऊ: सड़कों पर बनेगी पीली पट्टी, ट्रैफिक पुलिस के नियम तोड़ने पर लगेगा जुर्माना
राजभर और चंद्रशेखर की लखनऊ में मुलाकात, गठबंधन में यूपी चुनाव 2022 लड़ने पर चर्चा
नोएडा-लखनऊ के बाद वाराणसी और कानपुर में लागू हो सकता है कमिश्नरी सिस्टम !