लखनऊ सर्राफा 20 नवंबर : बाजार में सोने का भाव बढ़ा, चांदी में गिरावट

लखनऊ.सोने की डिमांड बढ़ जाने से लखनऊ सर्राफा बाजार में सोना के भाव बढ़ गए हैं. 20 नवंबर को 22 कैरेट सोने की कीमत 10 रुपये प्रति दस ग्राम तक बढ़ गई जबकि चांदी के रेट गिरने से कारोबारी परेशान दिखाई दिए.
लखनऊ सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव तेजी के साथ खुले. जबकि चांदी 61600 पर रही. 24 कैरेट गोल्ड का भाव 10 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 53840 रुपये पर खुला. चांदी में प्रति किलो 1300 रुपये गिरावट दर्ज की गई. सब्जी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं जिससे टमाटर आम लोगों की पकड़ से दूर होता जा रहा है.
24 कैरेट गोल्ड का रेट 53840 रुपये तोला पर खुला. चांदी 61600 रुपये प्रति किलोग्राम के दाम पर खुला है. शाम में सोना और चांदी किस रेट पर बंद होते हैं, इस पर निवेशकों की भी नजर बनी हुई है.
इसी तरह से 22 कैरेट गोल्ड के दाम बढ़ जाने से ग्राहकों के चेहरे पर मायूसी देखने को मिली. 22 कैरेट गोल्ड का दाम 10 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़ गए है जिससे उसकी कीमत 49360 रुपये हो गई है. वहीं सोने की बढ़ी कीमतों से सर्राफा बाज़ार में बेचैनी देखने को मिल रही है.
मंडी में आज के थोक के भाव कुछ इस प्रकार है
टमाटर - 42 से 48 रुपए किलो
अरबी - 15 से 18 रुपए किलो
भिन्डी - 22 से 26 रुपए किलो
पत्ता गोभी - 28 से 32 रुपए किलो
फूल गोभी - 25 से 30 रुपए किलो
ग्वार फली - 55 से 60 रुपए किलो
चायना खीरा - 30 से 35 रुपए किलो
देशी खीरा - 20 से 25 रुपए किलो
टिन्डा - 40 से 45 रुपए किलो
नीम्बू - 35 से 40 रुपए किलो
बैगन - 20 से 25 रुपए किलो
मूली - 22 से 25 रुपए किलो
कद्दू - 10 से 15 रुपए किलो
शिमला मिर्च - 60 से 65 रुपए किलो
मिर्च - 60 से 65 रुपए किलो
लौकी - 20 से 22 रुपए किलो
धनिया - 40 से 45 रुपए किलो
चुकन्दर - 36 से 38 रुपए किलो
पालक - 20 से 22 रुपए किलो
अन्य खबरें
सैन्य कोर्ट ने दिया आदेश, पूर्व सैनिक के बेटे का इलाज कराए सेना
पशुपालन फर्जीवाड़ा: हैड कांस्टेबिल दिलबहार भगौड़ा घोषित, 50 हजार का इनाम
रीता बहुगुणा, राज बब्बर समेत 9 को गैर जमानती वारंट जारी, धरने में तोड़फोड़ केस
कच्ची शराब के खिलाफ अभियान की तैयारी में योगी सरकार, तीन विभाग मिलकर करेंगे काम