लखनऊ में भारी बारिश से यूपी बीजेपी किसान सम्मेलन टला, अब मोर्चा का कार्यक्रम 26 को
- उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के कारण यूपी में 18 सितंबर को होने वाला भाजपा किसान सम्मेलन टाल दिया गया है. किसान मोर्चा का कार्यक्रम अब 26 सितंबर को होगा.

लखनऊ. भाजपा किसान मोर्चा 18 सितंबर को लखनऊ के स्मृति उपवन में किसान सम्मेलन करने वाला था. जिसे अब 26 सितंबर को करने का फैसला किया गया है. किसान सम्मेलन की तारीख को आगे बढ़ाने के पीछे कारण यूपी में हो रही भारी बारिश को बताया गया है. भाजपा कृषि सुधार कानूनों के विरोध और गन्ना मूल्य नहीं बढ़ने से अंतुष्ट किसानों को साधने के लिए किसान सम्मेलन का आयोजन कर रही है. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसान सम्मेलन के दौरान 20 से 25 रुपए प्रति क्विंटल तक गन्ना मूल्य बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं.
किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने किसान सम्मेलन को लेकर बताया कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत पार्टी के पदाधिकारी और योगी सरकार के मंत्री मौजूद रहेंगे. इसी के साथ किसान मोर्चा अध्यक्ष ने बताया था कि 30 सिंतबर तक मोर्चा की मंडल कार्यकारिणी का भी गठन किया जाएगा. अक्टूबर-नवंबर में हर विधानसभा क्षेत्र में किसान सम्मेलन आयोजित किए गाएं. यूपी के गांव-गांव जाकर किसान चौपाल आयोजित कर किसानों को मोदी सरकार और योगी सरकार की कृषक कल्याण योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी.
यूपी का टूटेगा रिकॉर्ड, दोबारा बनूंगा मुख्यमंत्री, 350 सीट से अधिक जीतेगी भाजपा- सीएम योगी आदित्यनाथ
लखनऊ में आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन में यूपी के हर विधानसभा क्षेत्र से पचास-पचास किसान प्रतिनिधि बुलाने की बीजेपी किसान मोर्चा ने रणनीति तैयार की है. किसान प्रतिनिधि सरकार की किसान हित नीतियों के लिए सीएम योगी का कार्यक्रम में अभिनंदन करेंगे. इसी के साथ किसान मोर्चा के अध्यक्ष ने बुधवार को किसान सम्मेलन की जानकारी देते हुए बताया था कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 71 वर्ष के हो रहे हैं. उस दिन किसान मोर्चा अपने सभी जिला मुख्यालयों पर 71 किसानों और जवानों को सम्मानित करेगा.
अन्य खबरें
बीजेपी 18 सितंबर को लखनऊ में करेगी किसान सम्मेलन का आयोजन, सीएम योगी होंगे शामिल
आंदोलन के बीच छत्तीसगढ़ में CM बघेल ने दिया किसानों को न्योता, राहुल और प्रियंका की तारीफ