हिस्ट्रीशीटर अनवर की गोली मारकर हत्या, फिरौती से लेकर हत्या तक के कई मामलों में था शामिल
- लखनऊ में देर रात बाजपेई मिष्ठान भंडार के सामने कुछ अज्ञात लोगों ने हिस्ट्रीशीटर अनवर उर्फ अन्नू की गोली मारकर हत्या कर दी. अन्नू को गोली मार भाग रहे अज्ञात अपराधियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने अन्नू को ट्रामा सेंटर भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

लखनऊ. राजधानी के पॉश इलाके कहे जाने वाले सआदतगंज के बाजपेई मिष्ठान भंडार के सामने बदमाशों ने हिस्ट्री शीटर अनवर उर्फ अन्नू को गोली मार उसकी हत्या कर दी. इस दौरान तीनों अज्ञात अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग भी की थी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को ट्रामा सेंटर भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस की टीम ने इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया. जिनसे अभी पूछताछ की जा रही है. बता दें अन्नू, अपहरण, हत्या, लूट समेत रंगदारी जैसे कई मामलों में लिप्त था. वहीं, इस घटना को भी हिस्ट्रीशीटर की किसी पुरानी रंजिश से जोड़कर अंदेशा लगाया जा रहा है.
दोस्तों के साथ समोसे और चाय पीने गया था
हिस्ट्र्रीशीटर अपन दो दोस्तों के साथ बाजपेई मिष्ठान भंडार समोसे और चाय पीने गए थे. इसी दौरान तीन लोग अन्नू के पास आकर उससे पहले बहस करने लगे. उसके बाद उन्होंने उसके सिर पर गोली मार दी. वारदात के बाद अन्नू का दोस्त भी मौके से फरार हो गया. घटना के बाद फायरिंग करते हुए अपराधियों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की टीम ने उन्हें हिरासत में लेना चाहिए.
किसी करीबी की जानकारी के चलते हुई हत्या
अन्नू की हत्या से पहले मिष्ठान भंडार तक उसकी निगरानी की जा रही थी. उसके दुकान पहुंचने की जानकारी किसी करीबी ने ही हत्या करने वालों को थी. जिसके बाद हत्या को अंजाम दिया गया. वहीं, जानकारी अनुसार अनवर का छोटा भाई पकड़े गए आरोपी के परिवार की महिला पर गलत निगाह रखता था. जिसको लेकर पहले भी विवाद हो चुका था. साथ ही इस मामले को पुरानी रंजिश या जमीन के विवाद से जोड़कर भी पुलिस जांच कर रही है.
अभी नहीं साफ हो पाई हत्या की वजह
एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि अन्नू बाजपेई मिष्ठान भंडार आया था, तभी तीन अज्ञात लोगों ने उस पर गोली से हमला किया जिसमें उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में शामिल तीन लोगों को हिरासत में लिया है. सभी से पूछताछ चल रही है, अभी हत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं. जिसके चलते अभी अन्नू से पूछताछ जारी है.
यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुईं लखीमपुर की रितु सिंह, प्रियंका गांधी ने दिलाई सदस्यता
अन्नू के पिता थे पुलिस के खबरी
शहर के जिस थाने में अनवर उर्फ अन्नू हिस्ट्रीशीटर हैं, उस थाने में उसके पिता अकबर खबरी हैं. शहर के कई बड़े अपहरण, लूट, फिरौती वसूलने जैसे मामलों में अन्नू भी शामिल था. वहीं, अन्नू का भाई अख्तर भी हिस्ट्रीशीटर है उसकी भी 2011 में बाइक सवार तीन लोगों ने हत्या की थी. जिसको लेकर अन्नी ने खुद नामजद मुकदमा दर्ज कराया था.
अन्य खबरें
पेट्रोल डीजल आज 12 सितंबर का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में कीमतें स्थिर