लखनऊ: 112 पर शिकायत की चेकिंग में पकड़ा हुक्का बार, रेस्त्रां मैनेजर गिरफ्तार

Komal Sultaniya, Last updated: Wed, 26th Jan 2022, 10:46 AM IST
  • शोरगुल की शिकायत पर पहुंची डायल 112 को फ्रेश बैक रेस्त्रां में हुक्के का धुआं उड़ता दिखाई दिया. पुलिस को देख रेस्त्रां में अफरातफरी मच गई. पुलिस ने मौके से मैनेजर सहित 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा तीन हुक्के भी बरामद किए हैं. आगे कि जांच जारी है.
लखनऊ: 112 पर शिकायत की चेकिंग में पकड़ा हुक्का बार, रेस्त्रां मैनेजर गिरफ्तार

शोर की शिकायत पर पहुंची डायल 112 को फ्रेश बैक रेस्त्रां में हुक्के का धुआं उड़ता दिखाई दिया. पुलिस को देख रेस्त्रां में अफरातफरी मच गई. पुलिस ने मौके से मैनेजर सहित 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा तीन हुक्के भी बरामद किए हैं. आगे कि जांच जारी है.

प्रेमनगर पुलिस ने देर रात मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी. मंगलवार देर रात डायल 112 को एक व्यक्ति द्वारा डीडी पुरम पेट्रोल पंप के पास स्थित फ्रेश बैक रेस्त्रां से तेज आवाज आने की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस को शोर शराबे की जगह हुक्के का धुआं दिखाई दिया. इसके बाद वहां मौजूद लोगों मे हलचल मच गई.

कोरोना लॉकडाउन में चल रहा था हुक्काबार, पुलिस ने छापेमारी कर 16 को पकड़ा

हजरतगंज में सप्रू मार्ग स्थित रेस्त्रां में मंगलवार रात पुलिस ने छापा मार कर हुक्का बार संचालित करते हुए पकड़ा. मामले में पुलिस ने रेस्त्रां मैनेजर समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ल के मुताबिक अल्फा रेस्टोरेंट में हुक्का बार चलाए जाने की जानकारी मिली थी. जिसके आधार पर छापा मारा गया। था. पुलिस के पहुंचते ही हुक्का पी रहे लोग भाग निकले. पूछताछ के बाद रेस्त्रां के मैनेजर जितेंद्र बहादुर और आशीष कुमार को पकड़ा गया. जिन्होंने पूछताछ में बताया कि शोएब फारुख और ताहिर हुसैन के कहने पर हुक्का बार चलाया जा रहा था. पुलिस ने बार से हुक्के और फ्लेवर बरामद किए हैं. पुलिस आगे की जांंच कर रही है. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें