लखनऊ: पति ने पत्नी का गला दबाकर दो मंजिला मकान से नीचे फेंका, गिरफ्तार

Somya Sri, Last updated: Wed, 8th Sep 2021, 1:27 PM IST
  • पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर उसके शव दो मंजिल मकान से नीचे फेंक डाला. जैसे ही आसपास के लोगों को इस घटना के बारे में पता चला उन्होंने तुरंत पुलिस को बुलाया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.
लखनऊ: पति ने पत्नी का गला दबाकर दो मंजिला मकान से नीचे फेंका, गिरफ्तार (प्रतिकात्मक फोटो)

लखनऊ: लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर उसके शव दो मंजिल मकान से नीचे फेंक डाला. जैसे ही आसपास के लोगों को इस घटना के बारे में पता चला उन्होंने तुरंत पुलिस को बुलाया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.

बताया जा रहा है कि पति विनीत कुमार पेशे से सब्जी बेचता है और अपनी 28 वर्षीय पत्नी के साथ लखनऊ के इंदिरा नगर में रहता है. किसी बात को लेकर पति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर उसके शव को दो मंजिल मकान से नीचे फेंक दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस हत्या के पीछे की वजह तलाश रही है और आरोपी पति से पूछताछ कर रही है.

CM योगी ने बताया- UP में पर्याप्त है खाद, कहा- किसानों को नैनो यूरिया इस्तेमाल के लिए कर रहे जागरूक

बता दें कि लखनऊ में पति पत्नी के बीच विवाद की कई खबरें लगातार सामने आ रही है. हाल ही में एक पत्नी ने अपने पति का गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया था क्योंकि पति शराब पीकर मारपीट करता था. दरअसल बीते 6 अगस्त को कपड़ा व्यवसायी सचिन चोपड़ा के हत्या मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी रिनी को गिरफ्तार किया था. शराब पीकर आए सचिन पत्नी के साथ मारपीट करता था. इसलिए उसकी पत्नी ने नायलान की रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी. घर में ही सचिन का शव मिला था. घटना के करीब एक महीने बाद तालकटोरा पुलिस ने आरोपित रिनी को गिरफ्तार कर हत्या का पर्दाफाश किया था. बाद में रिनी ने हत्या करने की बात स्वीकार की थी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें