पत्नी पर हिंदू लड़कियां लाने का दबाव, दरगाह की आड़ में चलाया धर्म परिवर्तन गिरोह

Smart News Team, Last updated: Fri, 9th Jul 2021, 2:47 PM IST
  • लखनऊ के इंदिरानगर थाने में एक महिला ने बेंगलुरु निवासी अपने पति और सास पर दरगाह की आड़ में धर्म परिवर्तन गिरोह चलाने का करने का आरोप लगाया है. साथ ही यह भी कहा है कि पति उस पर हिंदू लड़कियों को धर्म परिवर्तन के लिए घर लाने का दबाव बना रहा था.
दरगाह की आड़ में पति और सास चला रहे धर्म परिवर्तन गैंग (प्रतीकात्मक तस्वीर)

लखनऊ. राजधानी लखनऊ से साजिश के तहत धर्म परिवर्तन कराने का एक मामला सामने आया है. जहां खुर्रमनगर निवासी उम्मे कुलसूम ने बैंगलुरु में रहने वाले अपने पति सैयद हसनैन अशरफ और सास शादिया सैयद विलानी पर आरोप लगाया था कि ये लोग दरगाह की आड़ में मतांतरण गिरोह चलाते है. महिला के मुताबिक उसके पति व सास ने उसे नौ महीने की बेटी के साथ घर से बाहर निकाल दिया था और कहा था कि जब वो हिंदू लड़कियों को धर्म परिवर्तन के लिए लेकर आएगी तभी घर में घुसने देंगे.

पीड़ित महिला ने इस मामले में इंदिरानगर थाने में अपने पति व सास के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कराया था. पीड़िता ने बताया कि उसका निकाह 22 दिसंबर 2019 को सैयद हसनैन अशरफ से हुआ था. उसका पति बेंगलुरु में घर के पास ही दरगाह खानकाहे अशरफिया हुसनीया कुतबे में सज्जादानशीन है. यहाँ विदेशी कट्टरपंथी आते है और रुपये के लेन-देन के साथ ही हथियारों की खरीद-फरोख्त भी होती है.

अश्लील गाने, सीन वाली भोजपुरी फिल्मों पर योगी सख्त, UP सरकार नहीं देगी अनुदान

पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद से ही पति उसे प्रताड़ित कर रहा था. साथ ही गैर मुस्लिम सहेलियों से मिलवाने का भी दबाव बनाता था और उन्हें धर्म परिवर्तन करने के लिए कहता था. पीड़िता के अनुसार गर्भावस्था के दौरान उसके पति ने घर पर डॉक्टर को बुलाकर गर्भ की जांच भी कराई थी. जब डॉक्टर ने उसके पति को बेटी होने की बात बताई तो उसने पीड़िता की पिटाई की और उसके भाई को फोन कर 25 लाख रुपये भी मांगे.

पीड़ित महिला ने बताया कि उसके भाई ने अलग-अलग खातों में साढ़े सात लाख रुपये उसके पति को ट्रांसफर किए थे. लेकिन उसके पति ने भाई को फोन पर जान से मारने की धमकी देते हुए बाकी पैसों की मांग भी की थी. इंदिरानगर इंस्पेक्टर अजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि महिला के तहरीर के आधार पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट, धमकी और यूपी विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. पीड़िता का बयान दर्ज करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें