लखनऊ : पेंशन अपडेट करने के नाम पर खाते से 4.41 लाख रुपये उड़ाए

लखनऊ : सचिवालय से सेवानिवृत्त हुए समीक्षा अधिकारी से ट्रेजरी अफसर बन जालसाज ने करीब चार लाख रुपये खाते से निकाल लिए। पीड़ित ने हजरतगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
लखनऊ: वृंदावन योजना में मकान दिलवाने के नाम पर सचिवालय कर्मचारी से 9 लाख ठगे
सचिवालय के रिटायर्ड समीक्षा अधिकारी राम सिंह का बचत खाता एसबीआई की सचिवालय शाखा में है। उनके मुताबिक 8 दिसंबर को उनके पास अनजान नंबर से कॉल आई। फोनकर्ता ने अपना परिचय ट्रेजरी अफसर बीके त्रिपाठी के रूप में दिया। उसने पेंशन अपडेट न करने के चलते बंद कर दी गई है। फोनकर्ता ने बातों में फंसाकर नामिनी पत्नी के आधार कार्ड व सेकेंड नॉमिनी बच्चों की सूचनाएं वॉट्सऐप पर मांगी। राम सिंह ने वॉट्सऐप देखा तो जालसाज की डीपी पर शासन का मोनोग्राम चिह्न लगा था। कुछ ही देर बाद शक होने पर राम सिंह ने बैलंस चेक किया तो खाते से 4,40,800 रुपये गायब थे। इतने रुपये कटने पर पीड़ित के होश उड़ गए। राम सिंह ने बैंक में सूचना देने के बाद अपर मुख्य सचिव से शिकायत की। अब इस मामले में हजरतगंज पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
अन्य खबरें
लखनऊ: शिक्षक भर्ती का विज्ञापन नए सिरे से होगा जारी, इंतजार में उम्मीदवार
लखनऊ: पिंक बसों के लिए महिला ड्राइवरों की तलाश, 4 महिलाएं करेंगी ट्रेनिंग
लखनऊ: बाजारों में दुकानों की साप्ताहिक बंदी के दिन तय, जानें डिटेल्स
लखनऊ से 25 सदस्यीय दल राज्य थ्रो चैंपियनशिप में हिस्सा लेगा
लखनऊ: तीन महीने में फ्लैट की रजिस्ट्री न कराने वालों से LDA लेगा चौकीदारी शुल्क
कार में महिला के जिंदा जलने की जांच शुरू, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ था हदसा
लखनऊ: KGMU ओपीडी और भर्ती मरीजों को देने होंगे कोरोना टेस्ट के पैसे, आदेश जारी