लखनऊ IPL टीम को अपने नाम की तलाश, आप भी ऐसे दे सकते हैं सुझाव

Ankul Kaushik, Last updated: Mon, 3rd Jan 2022, 10:40 AM IST
  • आईपीएल की सबसे महंगी फ्रेंचाइजी लखनऊ आईपीएल टीम को अपने आधिकारिक नाम की तलाश है. इसके लिए टीम ने अपने मौजूदा आईपीएल ट्विटर हैंडल राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स को आईपीएल 2022 लखनऊ टीम में बदल दिया है. इस ट्विटर पर उन्होने एक फोटो शेयर करके लिखा कि नाम के हकदार पहले आप. नाम बनाओ नाम कमाओ.
लखनऊ आईपीएल टीम को अपने नाम की तलाश

लखनऊ. आईपीएल 2022 की लिए लखनऊ आईपीएल टीम पूरी तरह से तैयार है. आईपीएल की सबसे महंगी फ्रेंचाइजी लखनऊ आईपीएल टीम अब अपने नाम की तलाश में जुट गई है. लखनऊ आईपीएल टीम ने अपने आधिकारिक नाम के लिए अपने मौजूदा आईपीएल ट्विटर हैंडल राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स को आईपीएल 2022 लखनऊ टीम में बदलते हुए इसके कवर फोटो पर नाम तलाशने के लिए एक फोटो डाला है. इस फोटो में आरपी संजीव गोयनका समूह के स्वामित्व वाली टीम ने अब सही नाम को बताने के लिए रूमी दरवाजा का फोटो लगता हुए लिखा - नाम के हकदार पहले आप और नाम बनाओ नाम कमाओ. माना जा रहा के इस टीम का नाम लखनवी अंदाज में ही होगा और टीम के मैनजमेंट ने इसकी तैयरी अभी से शुरु कर दी है.

हालांकि अभी इस नाम को कैसे देना है इसके लिए ट्विटर ही एक जरिया है जिसमें आप टीम के ट्विटर को टैग करते हुए उसके नाम की जानकारी दे सकते हैं. अभी टीम ने बस नाम खोजा है इसके बाद लखनऊ आईपीएल टीम को लोगो को भी तलाश रहेगी. माना जा रहा है कि आईपीएल 2022 में यह टीम अपनी शानदार शुरुआत के साथ मैदान पर उतर सकती है.

IPL Lucknow: आईपीएल लखनऊ टीम में केएल राहुल, राशिद खान, युजवेंद्र चहल फाइनल !

लखनऊ आईपीएल टीम ने अपने कोच के रूप में एंडी फ्लावर और टीम के मेंटर के रूप में गौतम गंभीर के नाम की घोषणा पहले ही कर दी है. इसके साथ ही टीम के कप्तान के रुप में केएल राहुल का नाम लगभग तय हो गया है. इतना ही नहीं माना जा रहा है कि अफगानिस्तान के मिस्ट्री गेंदबाद राशिद खान भी लखनऊ आईपीएल टीम का हिस्सा हो सकते हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग2022 के मेगा ऑक्शन की तारीख फाइनल कर दी है. आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगी. इस ऑक्शन में सभी की नजर नई टीम लखनऊ और अहमदाबाद पर होगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें