लखनऊ के जानकीपुरम में देर रात युवक की गोली मारकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

Anurag Gupta1, Last updated: Fri, 10th Dec 2021, 8:15 AM IST
  • लखनऊ के जानकीपुरम में देर रात गोली मारकर युवक की हत्या. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया एक अन्य भागने में कामयाब हो गया. पुलिस शुरुआती जांच में मामला खनन विवाद से जुड़ा बता रही है.
लखनऊ के जानकीपुरम में गोली मारकर हत्या (प्रतीकात्मक फोटो)

लखनऊ. लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र के अंतर्गत देर रात गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मामला गुरूवार देर रात 1:45 का है. मामूली कहासुनी के बाद दो लोगों ने सुभाष नाम के युवक के सीने पर गोली मारकर हत्या कर दी. मौके से एक महेंद्र नाम के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा दुर्गेश नाम का आरोपी भागने में सफल हो गया. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

इंस्पेक्टर जानकीपुरम ने बताया कि मृतक की पहचान जानकीपुरम के रहने वाले सुभाष के रूप में हुई है. सुभाष रात को अपने जानकीपुरम स्थित घर जा रहा था. इसी दौरान उसके जानने वाले महेंद्र ने उसे फोन कर मिलने के लिए बुलाया. इस पर सुभाष मिलने के लिए जानकीपुरम में रूक गया. कुछ ही समय बाद महेंद्र अपने साथी दुर्गेश के साथ उसके पास पहुंचा. इसी दौरान तीनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई कि दोनों ने सुभाष के सीने पर गोली मार दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सुभाष को अस्पताल पहुंचाया जहां देर रात ढाई बजे डॉक्टरों ने सुभाष को मृत घोषित कर दिया. पुलिस शुरूआती पड़ताल में खनन के विवाद से जोड़कर देख रही है. बाकी आगे की जांच में पुलिस जुट गई है.

60 साल से ज्यादा के बुजुर्गों को 1500 रुपये पेंशन दे रही सरकार, ऐसे करें अप्लाई

मौके से एक आरोपी फरार:

पुलिस मामले को प्रथम दृष्टया में खनन को लेकर विवाद से जोड़कर देख रही है. साथ ही किसी पुरानी बात को लेकर विवाद शुरू होने के बाद गोली मारने का भी एंगल तलाश रही है. फिलहाल पुलिस ने मौके से महेंद्र नाम के आरोपी को पकड़ लिया जबकि दुर्गेश नाम का आरोपी भागने में कामयाब हो गया. पुलिस महेंद्र के द्वारा दिए गए बयान के आधार पर मामले की जांच कर रही है और दुर्गेश की तलाश में दबिश दे रही है. दुर्गेश के पुलिस के हत्थे चढ़ते ही मामला काफी साफ हो जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें