लाइव ब्लॉग

1 नवंबर: लखनऊ कानपुर आगरा वाराणसी मेरठ में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल

Smart News Team, Last updated: 01/11/2020 11:46 AM IST
यूपी में हवा प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है.
यूपी में हवा प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है.

यूपी की हवा जहरीली होती जा रही है. राजधानी लखनऊ समेत कानपुर, आगरा, वाराणसी और मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बहुत ही खराब हो चुका है. लखनऊ में आज सुबह 9 बजे एक्यूआई लोगों के स्वास्थ्य के लिए काफी खतरनाक रहा है. शनिवार को आगरा की हवा सबसे ज्यादा खतरनाक रही है जिसमें रात का एक्यूआई 246 दर्ज किया गया था.

01/11/2020 11:46 AM IST

वाराणसी में हवा की क्वालिटी हुई खराब

बनारस में लोगों के लिए सांस लेना पहले से अधिक मुश्किल होने वाला है. ठंड बढ़ने के साथ हवा की गुणवत्ता में और कमी आने की आशंका जताई जा रही है. वाराणसी को एयर क्वालिटी इंडेक्स में 237 अंकों के साथ पूअर की कैटेगरी में रखा गया है.

01/11/2020 11:37 AM IST

यूपी में आगरा की स्थिति सबसे खराब

ताज नगरी आगरा की हवा जहरीली हो गई है. एयर क्वालिटी इंडेक्स में 332 अंकों के साथ इसे वेरी पूअर की कैटेगरी में रखा गया है. जिसका मतलब है कि आगरा की हवा बहुत अधिक प्रदूषित हो गई है.  पीएम लेवल की बात करें तो इसे 2.5 ही दर्ज किया गया है.

01/11/2020 11:33 AM IST

कानपुर में बढ़ रहा है प्रदूषण

कानपुर में वायु की गुणवत्ता लगातार गिर रहा है. अगर एयर क्वालिटी इंडेक्स की बात करें तो कानपुर में बीते चौबीस घंटों में 266 दर्ज किया गया है. वहीं प्रदूषण बढ़ने के कारण पीएम लेवल 2.5 पहुंच गया है.

01/11/2020 09:23 AM IST

मेरठ की हवा बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंची

मेरठ की हवा लोगों का दम फूला रही है. सुबह 9 बजे एक्यूआई 371 पर पहुंच गया. ये स्थिति सांस की बीमारी से परेशान लोगों के लिए बहुत ही खतरनाक है.

01/11/2020 09:13 AM IST

लखनऊ की हवा हो रही हर दिन खराब

राजधानी लखनऊ की हवा हर दिन खराब हो रही है. पिछले दिनों से हवा में प्रदूषण काफी बढ़ता जा रहा है. आज सुबह 9 बजे एक्यूआई 223 रही है.

अन्य खबरें