IPL में अब दिखेगी नई टीम, लखनऊ और कानपुर में से एक को मिलेगी प्रीमियर लीग में जगह
- अगले साल होने वाले आईपीएल में 10 टीमें होंगी. इसके लिए नई टीमों को शामिल किया जा रहा है. जिसमें यूपी की लखनऊ और कानपुर में से किसी को शामिल किया जा सकता है. इसकी चर्चा बीसीसीआई की सालाना मीटिंग में होगी.

लखनऊ. अब कानपुर और लखनऊ की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलती हुई दिखाई दे सकती है. दरअसल, कोरोना काल में भी आईपीएल आर्थिक रूप से अच्छा रहा है. जिसको देखते हुए बीसीसीआई अब आईपीएल में दो नई टीमों को शामिल करने जा रही है. 24 दिसंबर को होने वाली बीसीसीआई की सालाना बैठक में इसकी चर्चा की जाएगी. जिसमें अहमदाबाद का नाम तय माना जा रहा है. वहीं लखनऊ और कानपुर में से किसी एक को चुना जा सकता है.
अगले आईपीएल में 10 टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी. इसके लिए दो नई टीमों को शामिल किया जाएगा. इसमें से नौवीं टीम के रूप में अहमदाबाद का नाम तय माना जा रहा है. इसके लिए अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम वेन्यू होगा. वहीं दसवीं टीम के लिए लखनऊ और कानपुर में से किसी एक को चुना जाएगा. इसके लिए अडानी ग्रुप, हीरो और गोयनका ग्रुप नई टीमों को खरीदना चाहती हैं.
गोमती नगर में खुली बैडमिंटन अकादमी, बनाए गए हैं तीन वुडेन कोर्ट है
बीसीसीआई की सालाना बैठक में आईपीएल की नई टीमों के अलावा इस पर भी चर्चा की जाएगी कि आईसीसी और एशियाई क्रिकेट परिषद में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करेगा. माना जा रहा है कि इसके लिए जय शाह को जिम्मेदारी दी जाएगी. चयन समिति के अध्यक्ष के साथ तीन नये चयनकर्ताओं का भी चुनाव होना है. 24 दिसंबर को होने वाली बीसीसीआई की सालाना मीटिंग में अंपायरों की उप समिति का भी गठन किया जाएगा. जिसमें भारत का 2021 का टूर प्रोग्राम और अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों पर भी बात होगी.
अन्य खबरें
भारतीय टीम में जगह बनाना है सपना, पूरा न होने तक चैन से नहीं बैठूंगाः अंकित राजपूत
ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप के खिलाड़ी चयन के लिए AFI चलाएगा राज्य स्तर पर अभियान
UP सरकार का ऐलान, 5 अर्जुन और 1 द्रोणाचार्य विजेता को मिलेंगे हर महीने 20 हजार
जयपुर के SS जैन कॉलेज को हराकर DAV जालंधर ने जीता रेड बुल कैंपस क्रिकेट टूर्नामेंट