Good News: लखनऊ से कानपुर का सफर महज 30 मिनट में होगा पूरा, एक्सप्रेसवे से ट्रैफिक होगा कम
- लखनऊ से कानपुर के बीच की दूरी कम करने के लिए लखनऊ- कानपुर एक्सप्रेस वे पर काम चल रहा है. लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस-वे बन जाने के उपरांत लखनऊ से कानपुर तक का सफर महज 30 मिनट में तय किया जा पाएगा.

लखनऊ. लखनऊ से कानपुर सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर है. अब लखनऊ से कानपुर सफर करने वाले यात्रियों को दो घंटे नहीं महज 30 मिनट का समय लगेगा. लखनऊ से कानपुर के बीच की दूरी कम करने के लिए लखनऊ- कानपुर एक्सप्रेस वे पर काम चल रहा है. लखनऊ के वासियों को लखनऊ से कानपुर एक्सप्रेस वे का बड़ी बेसब्री से इंतजार है. लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस-वे बन जाने के उपरांत लखनऊ से कानपुर तक का सफर महज 30 मिनट में तय किया जा पाएगा. जानकारी हो कि कानपुर और लखनऊ के बीच की दूरी तकरीबन 63 किलोमीटर है. दोनों शहरों के बीच सड़क मार्ग से संपर्क है, लेकिन एक्सप्रेस वे न होने से फिलहाल लोगों को ज्यादा समय लगता है. लखनऊ और कानपुर के बीच आमलोगों के साथ व्यवसायियों का भी काफी आना-जाना होता है.
बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के मुताबिक कानपुर से लखनऊ के ग्रीन एक्सप्रेसवे का कार्य शुरू हो चुका है. नितिन गडकरी की मानें तो लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे के बनने के बाद उत्तर प्रदेश के दो बड़े शहरों के बीच की दूरी महज 30 मिनट में तय की जा सकेगी. इस दौरान उन्होंने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे का उदाहरण भी दिया.
कोरोना संक्रमण में कमी के बाद उत्तराखंड सरकार ने प्रतिबंधों में दी छूट, जानें डिटेल
व्यावसायिक गतिविधियों को भी मिलेगा बढ़ावा
उन्होंने कहा कि पहले देश की राजधानी दिल्ली से मेरठ जाने में 4.5 घंटे का समय लगता था. एक्सप्रेस वे के बनने के बाद दोनों शहरों के बीच की दूरी महज 40 मिनट में तय करना संभव हो गया है. लखनऊ और कानपुर के बीच हाई स्पीड रोड बनने से दोनों शहरों के बीच व्यावसायिक गतिविधियों को भी काफी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.
1900 करोड़ रुपये से ज्यादा के फंड पर मुहर
इससे पहले सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 30 दिसंबर 2021 को इस एक्सप्रेस वे के लिए 1900 करोड़ रुपये से ज्यादा के फंड पर अपनी मुहर लगाई थी. इसके बाद बजट में भी गडकरी के निर्णय पर मुहर लगाते हुए लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे के लिए फंड का प्रावधान कर दिया गया.
दिसंबर 2022 से शुरू हो जाएगा काम
नितिन गडकरी ने कहा कि लखनऊ से कानपुर हाइवे का काम दिसंबर 2022 से शुरू हो जाएगा. उन्होंने बताया कि रक्षामंत्री ने मुझसे NH 27 पर मटियारी फ्लाईओवर को शहीद पथ से जोड़ने की मांग की थी, लखनऊ रिंग रोड दिसंबर 2022 तक बन जाने से ट्रैफिक कम हो जाएगा.
अन्य खबरें
लखनऊ: सड़क हादसे में महिला की मौत, शव के ऊपर रात भर रौंदती रही गाड़ियां
Gold Silver price: 17 फरवरी को लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ में सोना-चांदी के दाम घटे
Govt Jobs: हेल्थ, पुलिस और बिजली विभाग में बंपर सरकारी नौकरियां, ऐसे करें आवेदन
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने पर्यटकों के लिए बनाया आस्था का सर्किट, तैयारियां शुरू