लखनऊ KGMU के नए कुलपति की 68 कर्मचारियों पर कार्रवाई, 4 सस्पेंड, 2 बर्खास्त

लखनऊ. देश के सबसे अच्छे मेडिकल संस्थानों में से एक केजीएमयू में कुलपति ने सख्त कदम उठाते हुए 68 कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही की. केजीएमयू के नए कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. बिपिन पुरी ने अपना पद ग्रहण करने के बाद लापरवाही के चलते इन कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाया. कुलपति ने कहा कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी.
कुलपति डॉ. बिपिन पुरी ने कोविड-19 से बचाव और मरीजों के इलाज की व्यवस्था के बारे में जायजा लेने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अस्पताल प्रशासन के साथ मीटिंग की. इस मीटिंग में उन्होंने डॉक्टर्स, रेजीडेंट डॉक्टरों और कर्मचारियों को अनुशासन और अपने काम को पूरी जिम्मेदारी से करने के निर्देश दिए. केजीएमयू के कुलपति ने कोविड-19 वॉर्ड में ड्यूटी करने के दौरान लापरवाही बरतने वाले 68 कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही की.
69 हजार शिक्षक भर्तीः योगी सरकार का बड़ा फैसला, एक हफ्ते में 31,661 पदों पर भर्ती
केजीएमयू प्रशासन ने इन कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही करते हुए 2 कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया, 4 चारों कर्मचारियों को सस्पेंड, 34 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस, 2 कर्मचारी को बर्खास्ती का अंतिम नोटिस, 3 कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही और 23 कर्मचारियों से लापरवाही के लिए स्पष्टीकरण मांगा.
न्यूजीलैंड में नौकरी लगवाने के नाम पर तीन युवकों से लूट, लखनऊ बुलाकर 15 लाख ठगे
इस मीटिंग में कुलपति डॉ. बिपिन पुरी ने कोविड-19 को रोकने और संक्रमित मरीजों का इलाज में तेजी लाने की बात कही. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी कर्मचारी अपने काम में लापरवाही बरतेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी.
अन्य खबरें
69 हजार शिक्षक भर्तीः योगी सरकार का बड़ा फैसला, एक हफ्ते में 31,661 पदों पर भर्ती
योगी सरकार ने फिगर देकर कहा- 3 साल में ही दे दी मायावती, अखिलेश से ज्यादा नौकरी
कोरोना टेस्ट परिणाम देखने के लिए वेबसाइट शुरू, ऐसे मिलेगी कोविड 19 जांच रिपोर्ट
पशुधन फर्जीवाड़ा मामले में आरोपी संतोष मिश्रा गिरफ्तार, अब तक 11 अरेस्ट