लखनऊ गैस कटिंग केस में 31 की गिरफ्तारी के खिलाफ 20 अगस्त गुरुवार से LPG स्ट्राइक
- लखनऊ गैस कटिंग मामले में 31 डिलवरीमैन की गिरफ्तारी के खिलाफ ऑल इंडिया एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन ने लखनऊ में 20 अगस्त से स्ट्राइक की घोषणा कर दी है.

लखनऊ. गैस कटिंग मामले में हुई 31 डिलवरी मैन की गिरफ्तारी के खिलाफ ऑल इंडिया एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन ने राजधानी लखनऊ में गुरुवार 20 अगस्त को एलपीजी स्ट्राइक की घोषणा कर दी है. संगठन ने सभी गैस कर्मचारियों को कोरोना योद्धा बताते हुए पुलिस पर गलत कार्रवाई और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. लखनऊ में गुरुवार से शुरू होने जा रही एलपीजी की ये स्ट्राइक बड़ा संकट बनकर उभर सकती है.
फेडरेशन की ओर से बयान में कहा गया कि लखनऊ पुलिस कमिश्नर कार्यलाय द्वारा अवैध रिफिलिंग करने वाले कुछ लोगों को पकड़ा जिसके बाद लखनऊ की ज्यादातर गैस एजेंसियों के स्टाफ को हिरासत में रखकर अवैध रूप से मानसिक और शारीरिक प्रताड़ित किया गया. ऐसी हालात में ऑफिस स्टाफ और डिलीवरी स्टाफ काम करने के लिए तैयार नहीं है. इसी उत्पीड़न के खिलाफ 20 अगस्त से लखनऊ गैस एजेंसी वितरक हड़ताल पर रहेंगे.
लखनऊ LPG गैस कटिंग केस में 31 डिलीवरी मैन गिरफ्तार, जाएंगे जेल
ऑल इंडिया एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन ने आगे कहा कि कोरोना काल में इन्हीं कर्मचारियों मे रेड जोन में भी जाकर गैस की आपूर्ति की थी. इसके लिए कई बार कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया. लेकिन वहीं लखनऊ पुलिस के मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना से वितरकों को दुख पहुंचाया है.
अन्य खबरें
लखनऊ LPG गैस कटिंग केस में 31 डिलीवरी मैन गिरफ्तार, जाएंगे जेल
लखनऊ: जिलाधिकारी कार्यालय में दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, डीएम ऑफिस बंद
लखनऊ: अविवाहित और विवाहित पुत्री के साथ थर्ड जेंडर का भी संपत्ति में अधिकार
लखनऊ कोराना अपडेट: 515 नए संक्रमित, 505 पॉजिटिव से निगेटिव होकर ठीक, 12 मौत