लखनऊ: सपा नेता की प्रताड़ना से परेशान युवक ने CM आवास के बाहर खाया जहर
- सपा नेता की प्रताड़ना से परेशान होकर युवक विमलेश कुमार ने सीएम हाउस के बाहर जहर खाया. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उस युवक को एक सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल युवक की हालत स्थिर बनी हुई है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सपा नेता आदाब की प्रताड़ना से तंग आकर युवक विमलेश कुमार ने सीएम आवास के सामने जहर खा लिया. इस मामले की सूचना मिलते ही चारों तरफ हड़कंप सा मच गया. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उसे आनन-फानन में इलाज के लिए एक सिविल अस्पताल में भर्ती करा दिया. अभी फिलहाल युवक की हालत स्थिर बनी हुई है. युवक मैनपूर से ताल्लुक रखता है. युवक ने सपा नेता पर जमीन और खेत कब्जाने का आरोप लगाया है. हालांकि युवक ने नेता का नाम नहीं बताया है.
युवक विमलेश कुमार ने बताया कि सपा नेता आदाब की प्रताड़ना से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है. सपा नेता युवक के साथ मारपीट करता है. इस मामले में युवक ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से शिकायत भी की लेकिन किसी भी तरह की उचित कार्रवाई नहीं हुई. वो इस मामले में सीएम को अपनी समस्या बताने के लिए उनके आवास पर पहुंचा था. लेकिन उसकी मुलाकात सीएम से नहीं हो पाई. थक हारकर युवक ने ये कदम उठाया.
तीन विचारधारा तीन रथ यात्रा, UP विधानसभा चुनावों को लेकर सपा, प्रसपा, BJP ने भरी चुनावी हुंकार
इस पूरे मामले को लेकर फिलहाल पुलिस जांच करने में जुटी हुई. साथ ही घरवालों से भी इस चीज को लेकर पूछताछ तक की जाएगी. इससे पहले शनिवार को आजमगढ़ जिले के मेहनाजपुर थाने में एक महिला ने छेड़खानी और मारपीट के मामले में कार्रवाई नहीं करने से परेशान होकर जहर खा लिया. जिला अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ने थाने का प्रभार देख रहे उप निरीक्षक चुन्ना सिंह को निलंबित कर दिया.
अन्य खबरें
प्रियंका गांधी के खिलाफ लखीमपुर खीरी में पोस्टर- खून से भरा है दामन तुम्हारा…
स्कूल तो पहुंच रहे टीचर लेकिन जूते-मौजे के हिसाब में लगे, क्लासों में बच्चे ले रहे मजे
प्रियंका गांधी लखीमपुर खीरी रवाना, मारे गए किसानों के अंतिम अरदास में शामिल होंगी