आजम खान की सेहत में हो रहा सुधार, लेकिन संक्रमण बरकरार, जानें क्या बोले डॉक्टर

Smart News Team, Last updated: Thu, 3rd Jun 2021, 11:19 PM IST
  • सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान खराब तबीयत के कारण मेदान्ता अस्पताल में भर्ती हैं. गुरुवार को उनकी सेहत में स्थिर एंव नियंत्रण में है. हालांकि, ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत नहीं है लेकिन शरीर मे संक्रमण अभी भी बढ़ा हुआ है.
सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान खराब तबीयत के कारण मेदान्ता अस्पताल में भर्ती हैं.

लखनऊ- सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान खराब तबीयत के कारण मेदान्ता अस्पताल में भर्ती हैं. गुरुवार को उनकी सेहत में स्थिर एंव नियंत्रण में है. हालांकि, ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत नहीं है लेकिन शरीर मे संक्रमण अभी भी बढ़ा हुआ है.

अस्पताल के मेडिकल निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने गुरुवार को आजम खान से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने आजम खान का हालचाल जाना. डॉ. राकेश के मुताबिक, आजम खान की सेहत पहले से काफी बेहतर है. उन्होंने बताया कि अब भी उनके शरीर में संक्रमण बढ़ा हुआ है.

सपा MP का बेतुका बयान- कोरोना का खत्मा चाहते हो तो अल्लाह से माफी मांगो

बताते चलें कि सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान लखनऊ के मेदान्ता अस्पताल में भर्ती हैं. फिलहाल, गुर्दा रोग विशेषज्ञ और क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों को निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. बता दें कि बीते 9 मई को सपा नेता की तबीयत बिगड़ी थी. जिसके बाद से उनका इलाज चल रहा है. नौ मई को कोरोना संक्रमित आजम खान की तबीयत बिगड़ने पर सीतापुर के जेल प्रशासन ने उन्हें व उनके बेटे अब्दुल्ला को मेदान्ता में भर्ती कराया था.

UP में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर, 5 CMO समेत 13 मेडिकल अफसरों का हुआ तबादला

यूपी बोर्ड 12वीं और 10वीं का रिजल्ट ऐसे होगा तैयार, जानें फुल डिटेल्स

मेडिकल, वैक्सीनेशन समेत इन मुद्दों पर हुई यूपी राज्यपाल संग CM योगी की मीटिंग, जानें

लखनऊ में तेज आंधी के बाद बारिश, कई इलाकों में जलभराव और बिजली गुल

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें