लखनऊ के मोहन लालगंज तहसील में मिले कोरोना संक्रमित, दो दिन बंद रहेगा कार्यालय
- लखनऊ के मोहन लालगंज तहसील में कोरोना संक्रमित मिलने के कारण दो दिन तहसील को बंद रखा जाएगा. मोहनलालगंज के जिलाधिकारी ने नोटिस जारी कर कहा कि दो दिन बाहरी लोगों का तहसील कार्यालय में प्रवेश निषेध है.
लखनऊ. यूपी की राजधानी की मोहन लालगंज तहसील में कोरोना के मरीज मिलने के बाद जिलाधिकारी ने दो दिन तहसील बंद करने का फैसला लिया है. तहसील को गुरुवार 3 सितंबर से लेकर 4 सितंबर तक बंद किया गया है. इस दौरान सैनेटाइजेशन किया जाएगा.
जिलाधिकारी ने पत्र लिखकर सूचित किया कि मोहन लालगंज में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार परिसर को सैनेटाइजेशन और अन्य सुरक्षा इंतजाम के लिए दो दिन बंद रखा जाएगा. इसी के साथ कोविड से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं मिलेगा.

अन्य खबरें
लखनऊ के इंटौंजा में कार और ट्रक में भीषण टक्कर, दो लोगों की मौत
लखनऊ से राजेश कुमार समेत LJP के 12 जिलाध्यक्ष और 4 महानगर अध्यक्षों के नाम घोषित
लखनऊ: आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बने फैसल खां लाला, कई नेता हुए शामिल
UP: बेसिक शिक्षा में राज्य अध्यापक पुरस्कार लिस्ट जारी, 73 टीचर्स होंगे सम्मानित