लखनऊ: गोल्ड फाइनेंस कंपनी से 2 किलो से अधिक का सोना चोरी

Smart News Team, Last updated: Sat, 9th Jan 2021, 9:58 AM IST
  • लखनऊ के महानगर स्थित मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस कंपनी के एरिया हेड संदीप ने कंपनी के शाखा प्रबंधक सहित चार कर्मचारियों पर केस दर्ज करवाया है। संदीप के मुताबिक गोल्ड चोरी होने से कंपनी को 98,81,830 रुपये का नुकसान हुआ है।
फाइल फोटो

लखनऊ : मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस कंपनी की महानगर स्थित शाखा से दो किलो से अधिक का सोना चोरी हो गया। एरिया हेड ने शाखा प्रबंधक सहित कंपनी के ही एरिया हेड समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। हालांकि कंपनी के अधिकारियों से लेकर पुलिस तक पूरे मामले में कुछ बोलने से बच रही है। सोना कब रखवाया गया, चोरी होने की जानकारी कब हुई जैसे सवालों तक के जवाब नहीं मिल सके हैं।

महानगर गोल मार्केट में मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस लिमिटेड की शाखा है। हरियाणा के रोहतक निवासी संदीप कंपनी में एरिया हेड हैं। एरिया हेड के अनुसार वरुण अग्रवाल, अनुप्रीत सिंह, संतोष कुमार वर्मा, श्वेता शर्मा, उत्पल सिंह, हितेश शुक्ला, विनेश सिंह और फरहीन ने 2 किलो 107 ग्राम सोना गिरवी रखकर लोन लिया था। नवंबर में कंपनी चेस्ट का ऑडिट होने के दौरान सोना मौजूद था। इसके बाद चोरी हो गया। इस मामले में चार जनवरी को रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। इसमें शाखा प्रबंधक विजेन्द्र कुमार सिंह, उप शाखा प्रबंधक महजबीन बानो, कैशियर शुभम पाण्डेय और कर्मचारी सरिता कुमारी पर फर्जीवाड़े का आरोप है। एरिया हेड के अनुसार सोना चोरी होने से कंपनी को 98,81,830 रुपये का नुकसान हुआ। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी व अमानत में खयानत की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर महानगर यशकांत सिंह के अनुसार केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी गई है। कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज मांगी गई है।

किरायेदारी विनियमन अध्यादेश मंजूर, किराए में मनमानी नहीं कर पाएंगे मकान मालिक

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें