लखनऊ: मृतक आश्रित कोटे से नगर निगम में नौकरी के लिए बनी महिला बनी फर्जी पत्नी
- लखनऊ नगर निगम में मृतक आश्रित के कोटे से सफाईकर्मी की नौकरी के लिए एक महिला फर्जी पत्नी बन गई. इस नौकरी के लिए महिला ने आर्य समाज मंदिर में हुई शादी का प्रमाण पत्र भी लगाया. वहीं जब नगर निगम की टीम ने मरने वाले सफाईकर्मी सुन्दर लाल के घर जाकर सत्यापन किया तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नगर निगम में एक महिला मृतक आश्रित की नौकरी पाने के लिए फर्जी पत्नी बन गई. महिला ने इस नौकरी के लिए मरने वाले सफाईकर्मी सुन्दर लाल की पत्नी बनते हुए मृतक आश्रित कोटे से नौकरी का आवेदन भी किया. हालांकि महिला का यह फर्जीवाड़ा नगर निगम के अधिकारियों का पता चल गया. बता दें कि साल 2021 की 12 अप्रैल को 57 वर्षीय सफाईकर्मी सुन्दर लाल का निधन हो गया था और इनके निधन के चार महीने बाद नेहा जौहरी (21 वर्ष) ने खुद को सुन्दर लाल की पत्नी बताते हुए मृतक आश्रित कोटे से नौकरी के लिए आवेदन किया. इस नौकरी के लिए नेहा ने प्रमाण के तौर पर आर्य समाज मंदिर में हुई शादी का फर्जी प्रमाण पत्र भी लगाया. इस प्रमाण पत्र में महिला ने दिखाया कि उसकी शादी सुंदर लाल से एक साल पहले हुई है.
वहीं महिला द्वारा दिए गए इस प्रमाणपत्र को आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश के सत्यापन में फर्जी पाया गया. क्योंकि सफाईकर्मी सुन्दर लाल की शादी नहीं हुई थी. वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद अधिकारियों के कान खड़े हो गए. बता दें कि मरने वाले सुन्दरलाल की नियुक्ति 10 फरवरी 1992 नगर निगम में सफाई कर्मचारी के पद पर हुई. बीमारी के चलते उनका निधन 12 अप्रैल 2021 को हो गया. इसके बाद उनके स्थान पर नौकरी के लिए नेहा जौहरी ने आवेदन करते हुए नगर आयुक्त के साथ ही मण्डलायुक्त, जोनल अधिकारी को पत्र लिखा था.
नगर निगम कर्मचारियों की मनमानी, तबादले के आदेश के 3 साल बाद भी नहीं छोड़ रहे कुर्सी
जब स्वास्थ्य विभाग नगर निगम के प्रधान लिपिक मो. जुनैद ने नेहा द्वारा दिए गए शादी के प्रमाण पत्र को आर्य प्रतिनिधि सभा के मुख्य कार्यालय पर सत्यापन के लिए भेजा तो इसे वहां फर्जी बताया गया. वहीं इस मामले को लेकर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनील कुमार रावत ने कहा कि नगर निगम की टीम ने सुन्दर लाल के घर जाकर सत्यापन किया जहां पता चला कि उनकी कभी शादी नहीं हुई है. वहीं इनके घर वालों ने सुंदर लाल के करीबी दोस्त पर शक जताया है.
अन्य खबरें
Video: ऑन ड्यूटी डॉक्टरों ने शराब पीकर लगाए ठुमके, सीएमओ ने दिए जांच के आदेश
UP Petrol Diesel rate : 16 दिसंबर को लखनऊ, आगरा, कानपुर, मेरठ में पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर
UP विधानसभा: योगी सरकार पेश करेगी अनुपूरक बजट, किसानों-युवाओं को मिलेगा तोहफा !
UP निषाद समाज जन सभा पहुंचेंगे गृह मंत्री शाह, UP को मिलेंगी सहकारी बैंक की 23 नई शाखा