लखनऊः फॉगिंग के नाम पर 8 लाख बर्बाद, नगर आयुक्त ने बिठा दी जांच

Sumit Rajak, Last updated: Wed, 5th Jan 2022, 10:20 AM IST
  • कम तापमान में फागिंग से ज्यादा बिल लगाने पर नगर आयुक्त ने जांच बिठा दी है. फागिंग के नाम लाखों का डीजल खराब करने का मामला सामने आया है. जोन ने दिसंबर में फागिंग के लिए 8 लाख का बिल लगाया है.जबकि दिसंबर माह में तापमान काफी कम रहता है. 25 से 30 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक होने पर ही फागिंग करने के मानक है .
फाइल फोटो

लखनऊः कम तापमान में फागिंग से ज्यादा बिल लगाने पर नगर आयुक्त ने जांच बिठा दी है. फागिंग के नाम लाखों का डीजल खराब करने का मामला सामने आया है. जोन ने दिसंबर में फागिंग के लिए 8 लाख का बिल लगाया है.जबकि दिसंबर माह में तापमान काफी कम रहता है. 25 से 30 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक होने पर ही फागिंग करने के मानक है .

8 लाख रुपए का बिल जब नगर आयुक्त के पास आए तो उन्होंने मामले की सत्यता परखने के लिए जोन दो में हुई फागिंग की जांच अपर आयुक्त को सौंप दी है. इस मामले की जांच शुरू हो गई है. नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि जोन दो से मिले डीजल के बिल की जांच कराई जा रही है. जांच में अगर अनियमितता मिलती है तो कार्यवाई की जाएगी. गौरतलब है कि जब ज्यादा फोगिंग होती है तो ज्यादा से ज्यादा पांच- छह लाख का बिल आता है, दिसंबर माह में तापमान में गिरावट दर्ज की गई .इसके बावजूद जोन दो में फॉगिंग का कार्य जारी रहा और करीब आठ  का डीजल खर्च दिखाया गया. जैसे ही बिल सामने आया, नगर आयुक्त ने तत्काल भुगतान पर रोक लगा दी है.

UP में ओमीक्रॉन संक्रमितों की संख्या हुयी 31, सरकार का कोरोना जांच बढ़ाने का निर्देश

नगर आयुक्त की ओर से सभी जोनल अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैैं कि अब तापमान गिर चुका है, ऐसे में फॉगिंग के लिए कोई जरूरत नहीं है. इसके बाद भी कोई फॉगिंग कराता है और डीजल खर्च का बिल भेजता है तो तत्काल जांच कराई जाएगी. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें