लखनऊ मकान बिकाऊ है मामला: निगम का आदेश, खाली करो घर, स्कूल
- नगर निगम ने कालाकांकर कॉलोनी में नाले पर अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी किया है. नगर निगम द्वारा भवनों पर नोटिस चस्पा कर दी गई है. नगर निगम द्वारा आवासों को सात दिन जबकि स्कूल को तीन दिन का समय दिया गया है.

लखनऊ- नगर निगम ने कालाकांकर कॉलोनी में नाले पर अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी किया है. नगर निगम द्वारा भवनों पर नोटिस चस्पा कर दी गई है. नगर निगम द्वारा आवासों को सात दिन जबकि स्कूल को तीन दिन का समय दिया गया है.
बताते चलें कि लखनऊ के कालाकांकर कॉलोनी में नाले पर बड़ी संख्या में अवैध घर बन गए हैं. इन अवैध घरों में सालों से लोग रह रहे हैं. खास बात यह है कि अवैध रूप से रहने वाले लोग बकायदा हाउस टैक्स, बिजली व पानी का बिल भी दे रहे हैं. इसके अलावा यहां रह रहे लोगों का आधार कार्ड और मतदाता पहचानपत्र भी बन चुके हैं.
पश्चिमी यूपी के बाद अब लखनऊ में दिखे 'घर बिकाऊ है' के बोर्ड, पढ़िए इनकी तकलीफ
कालाकांकर कॉलोनी में नाले पर बड़ी संख्या में बने इन घरों को लेकर जब स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया तो नगर निगम के अधिकारी हरकत में आए. इसके बाद पूरे मामले की तहकीकात हुई. जिसके बाद पूरे मामले की परते खुलने लगी. बताते चलें कि कॉलोनी 51 मकानों में 'यह मकान बिकाऊ है इच्छुक लोग संपर्क करें' का पोस्टर चस्पा किया गया, जिसके बाद अधिकारी हरकत में आए. पोस्टर लगाने वाले परिवारों का आरोप है कि नाले के ऊपर घर बनाकर रहने वाले लोग अराजकता फैला रहे हैं. साथ ही आरोप है कि महिलाओं पर फब्तियां कसते हैं और शराब पीकर गाली-गलौज करते हैं.
अन्य खबरें
यूपी के 8 जिलों में अब सिर्फ लॉकडाउन, 600 कोरोना केस से कम वाले 67 जिले अनलॉक
CM योगी का फैसला- प्रशासनिक कार्यों से मुक्त होंगे इन अस्पतालों के डॉक्टर
CM योगी आदित्यनाथ को उपमुख्यमंत्री, शिवपाल यादव सहित बड़े नेताओं ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
योगी आदित्यनाथ के 49वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री समेत कई बड़े नेताओं ने दी फोन पर शुभकामाएं