लखनऊ: शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए नगर निगम ने की 'थैला बैंक' की शुरआत

Smart News Team, Last updated: Thu, 7th Jan 2021, 1:00 PM IST
  • लखनऊ नगर निगम ने शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए थैला बैंक योजना की शुरुआत की. यह बैंक शहर के मुख्य बाजारों और मंडियों में लगेंगे. नगर निगम ने इनकी कीमत 5 रुपये से लेकर 20 रुपये तक रखी है.
लखनऊ में नगर निगम ने की थैला बैंक की शुरुआत. ( ANI )

लखनऊ: शहर में लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए लखनऊ नगर निगम ने 'थैला बैंक' की शुरु किया है. नगर निगम ने शहर के अलग-अलग स्टॉल लगाए. जहां कपड़े से बने थेले बेचे जा रहे. नगर निगम ने शहर को पॉलोथीन मुक्त बनाने के लिए इसकी शुरुआत की. थैला बैंक के स्लोगन में कहा गया है कि कुछ भी खरीदने बाहर जब जायें, तो कपड़े का थैला घर से ले जायें.

नगरपालिका आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने कहा, "ये कपड़े के बैग स्व-सहायता समूहों द्वारा सिले गए हैं यह थैले शहर के विभिन्न बाजारों और मंडियों में स्टालों पर बेचे जाएंगे". जनता को पर्यावरण के प्रति जागरुक बनाने के लिए नगर निगम ने यह कदम उठाया है. स्टॉलों पर 5 रुपये से लेकर 20 तक का बैग उपलब्ध होगा.

लखनऊ: योगी सरकार ने राज्य में की 'किसान कल्याण मिशन' योजना की शुरुआत

अपर नगर आयुक्त डा. अर्चना द्विवेदी ने बताया कि छोटे थैले की कीमत पांच से दस रुपये और बड़े थैले पंद्रह से बीस रुपये रखा गया है. शहर में बढ़ रहे प्रदूषण से इसकी सुंदरता में लगातार गिरावट आ रही थी. अभी लोग डिस्पोजेबल एवं प्लास्टिक की थैली सड़कों पर या खाली भूखंड फेंकते है जिससे कूड़ा और प्रदूषण बढ़ता है. साथ ही कूड़े से पॉलीथीन खाने पर जानवर के जीवन पर संकट में पड़ जाता है. यह कदम शहर की जनता और प्रर्यावरण दोनों के लिए लाभकारी होगा.

वाहन चला रहे ड्राइवर को खतरे से अलर्ट करेगी सड़क, लखनऊ में बनेगी 'स्पीकिंग रोड'

लखनऊ: पिंक बसों के लिए महिला ड्राइवरों की तलाश, 4 महिलाएं करेंगी ट्रेनिंग

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें