बकाया हाउस टैक्स ना जमा होने पर लखनऊ नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, 95 दुकानें सील

Smart News Team, Last updated: Sat, 7th Nov 2020, 2:39 PM IST
  • लखनऊ में पिछले कई दिनों से नगर निगम ने सहारा बाजार में स्थित कई दुकानदारों को बकाये के लिए आगाह किया था. लेकिन, जब इस बात को दुकानदारों ने अनसुना किया तो नगर निगम ने शुक्रवार को 95 दुकानों को सील करते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया. 
लखनऊ नगर निगम भवन.

लखनऊ. पॉलिटेक्निक चौराहे पर सहारा बाजार की 95 दुकानों को नगर निगम ने शुक्रवार को सील कर दिया. मार्केट की दुकानों पर एक करोड़ रुपए से अधिक का हाउस टैक्स बकाया था. जिसे लेकर नगर निगम ने कई बार नोटिस जारी किया, लेकिन भुगतान नहीं हो सका. नगर निगम ने बहुत दिनों से रियायत देने के बाद ऐसी कार्रवाई की.

हाउस टैक्स बकाया होने पर नगर निगम जोन-4 के जोनल अधिकारी सुजीत श्रीवास्तव, कर अधीक्षक राजेंद्र पाल के नेतृत्व में नगर निगम की टीम शुक्रवार सुबह बाजार पहुंची. दुकानों को सील करना शुरू कर दिया. जिसमें टीम ने पाया कि बाजारा में कुल 108 दुकानें हैं जिनमें से 95 बकाया जमा नहीं किया था. मार्केट दुकानों में से 13 के दुकानदार सूचना पाकर मौके पर पहुंचे. इसके बाद अपनी दुकानों का बकाया भुगतान के लिए नगर निगम को चेक दिया. चेक मिलने पर इनके सील खोल दिए गए.

फर्जी कागजात बनवाकर चोरी की गाड़ियां बेचने वाला गिरोह गिरफ्तार

बाकी दुकानों में लगे ताले पर नगर निगम ने सील लगा दी. कार्रवाई के दौरान बाजार में हड़कम्प मचा रहा. साथ ही बड़ी संख्या में भीड़ भी जमा हो गई. इसके बाद नगर निगम विभूति खण्ड में मलिक टिम्बर पहुंचा. जहां छह लाख, 35 हजार, 343 रुपए बकाये होने पर दुकानों को सील कर दिया. साथ ही निशातगंज में पहली गली स्थित चार दुकानों पर छह लाख 19 हजार, 235 रुपये बकाया होने पर सभी को सील किया गया है.

KGMU में अब कोबाल्ट ब्रेकी थेरपी से होगा कैंसर का इलाज

बिना लाइसेंस चल रही शराब की पांच दुकानें सील गर निगम ने सील कर दी थी. फिर जानकारी पाते ही इनके मालिकों ने लाइसेंस शुल्क जमा किया और सीलिंग खोल दी गई. इसमें त्रिलोकनाथ रोड स्थित बियर शॉप, कैपिटल सिनेमा के पास देशी शराब, विधानसभा मार्ग स्थित अंग्रेजी शराब, जनपथ स्थित देशी शराब और नरही सब्जी मण्डी स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान भी शामिल है. इन दुकानों ने लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं कराया था.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें