राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट हुआ ठगी का शिकार, चेक क्लोनिंग से निकाले 6 लाख
- राम मंदिर के निर्माण के लिए बने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अकाउंट से चेक क्लोन के माध्यम से लाखों रुपये निकाल लिया गया है. ट्रस्ट के खाते से कुल 6 लाख उड़ा लिए गए हैं. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

लखनऊ. अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए बने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अकाउंट से चेक क्लोन के माध्यम से लाखों रुपये निकाले जाने का मामला सामने आया है. यह जानकारी उस समय सामने आई जब लगातार तीसरी बार अकाउंट से बड़ी रकम निकालने की कोशिश की गई. मामले की जानकारी होते ही राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से अयोध्या कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
यूपी: 'मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम' होगा अयोध्या में बनने जा रहे एयरपोर्ट का नाम
जानकारी के मुताबिक ट्रस्ट के खाते से लखनऊ के एक बैंक से चेक क्लोन के माध्यम से 6 लाख रुपये निकाले गए. इस तरह दो बार पैसे निकालने के बाद लगातार तीसरे बाद क्लोन चेक से निकालने के दौरान वेरिफिकेशन में मामला पकड़ में आया. चेक क्लोन के माध्यम से सबसे पहले एक सितंबर को ढाई लाख फिर उसके दो दिन बाद तीन लाख रुपये निकाले लिए गए. तीसरी बार नौ लाख 86 हजार निकालने के लिए जब चेक लगाया तो वेरिफिकेशन के लिए लखनऊ के बैंक ऑफ बड़ौदा ने ट्रस्ट को कॉल किया.
लखनऊ में 9 बजे 9 मिनट लाइट बंद करके जलाई मोमबत्ती, उठाई रोजगार की मांग
ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने ऐसे किसी भी पैसे की निकासी से इंकार किया. इसके बाद ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जब अपने खाते की जांच की तो 6 लाख रुपये गायब मिले. इस मामले में बुधवार देर रात अयोध्या के पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश राय ने बताया कि मामले में चेक की क्लोनिंग की गई है. इस मामले में किसी बड़े गिरोह का हाथ हो सकता है.
अन्य खबरें
लखनऊ: संजय सिंह ने योगी सरकार पर आरोप लगाया, कहा- चीन से खरीदे चिकित्सा उत्पाद
UP: खत्म होंगे ब्रिटिशकाल के गैर जरूरी कानून, विचार के बाद नीति आयोग जाएगी लिस्ट
रामभद्राचार्य की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, अभी नहीं होगी अस्पताल से छुट्टी
भ्रष्टाचार पर सख्त CM योगी, प्रयागराज पुलिस कप्तान के बाद महोबा एसपी सस्पेंड