लखनऊ मेयर से झगड़े में कमिश्नर की छुट्टी, 6 IAS, 11 PCS का ट्रांसफर

Smart News Team, Last updated: Sun, 16th Aug 2020, 11:08 AM IST
  • योगी आदित्यनाथ सरकार ने शनिवार देर रात 6 आईएएस और 11 पीसीएस का ट्रांसफर कर दिया है इनमें लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी का भी नाम है, वे मेयर से झगड़े के बाद विवादों में थे. उनकी जगह से जय द्विवेदी लखनऊ के नए नगर आयुक्त बनाया गया है.
योगी सरकार में कई अफसरों के तबादले हुए.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार देर रात के छह आईएएस और 11 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए. लखनऊ नगर निगम के नगर आयुक्त पीसीएस इंद्रमणि त्रिपाठी को भी उनके पद से हटा दया गया है. पिछले कुछ समय से लखनऊ की मेयर और नगर आयुक्त के बीच विवाद चल रहा था. अजय कुमार द्विवेदी को नगर निगम का नया आयुक्त बनाया गया है. इससे पहले अजय द्विवेदी सोनभद्र में सीडीओ के पद पर तैनात थे.

गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने देर रात प्रशानिक फेरबदल करते हुए 6 IAS और 10 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए. आईएएस अधिकारियों में राकेश कुमार सिंह को डीएम कानपुर देहात से उपाध्यक्ष कानपुर विकास प्राधिकरण, दिनेश चंद्रा नगर आयुक्त  

लखनऊ: गेस्ट हाउस में फर्जी तरीके से रह रही उज्बेकिस्तान की युवती गिरफ्तार

ग़ाज़ियाबाद से डीएम कानपुर देहात, महेंद्र सिंह तंवर सीडीओ शाहजहाँपुर से नगर आयुक्त गाजियाबाद, अमित पाल विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा से सीडीओ सोनभद्र, प्रेरणा शर्मा सचिव मुरादाबाद विकास प्राधिकरण से सीडीओ शाहजापुर, पीसीएस इंद्रमणि त्रिपाठी को अब विशेष सचिव नगर विकास बनाए गया है. 

कोरोना: क्रिकेटर और योगी सरकार के मंत्री चेतन चौहान की हालत बिगड़ी, वेंटिलेटर पर

वहीं PCS अधिकारियों में इंद्र भूषण वर्मा प्रतीक्षारत से सीआरओ प्रतापगढ़, गरिमा स्वरूप ओएसडी गोंडा राजस्व से एडीएम न्यायिक लखनऊ, अभिषेक सिंह एसडीएम कानपुर से सिटी मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर, अतुल कुमार सिटी मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर से एडीएम सिटी कानपुर, विवेक श्रीवास्तव एडीएम सिटी कानपुर से सीआरओ बलिया, विपिन मिश्रा परीक्षा नियंत्रक अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से एडीएम वित्त एवं राजस्व लखनऊ, वैभव मिश्रा एडीएम वित्त राज्य लखनऊ से परीक्षा नियंत्रक अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ, विद्या शंकर सिंह विशेष सचिव एपीसी ब्रांच से उपाध्यक्ष मुरादाबाद विकास प्राधिकरण सर्वेश गुप्ता सिटी, मजिस्ट्रेट रामपुर से सचिव मुरादाबाद विकास प्राधिकरण, रामजी मिश्रा एसडीएम हाथरस से सिटी मजिस्ट्रेट रामपुर बनाए गए हैं. 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें