लखनऊ: शुरू हुई पंचायत सहायक पद पर भर्ती, नोडल अधिकारी रखेंगे इन चीजों पर नजर

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पंचायत सहायकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसकी अंतिम तिथि 17 अगस्त निर्धारित की गई है. भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने और निष्पक्ष रुप से भर्ती करने के लिए प्रशासन सतर्कता से काम कर रहा है. इसके लिए प्रशासन ने पंचायत स्तर पर नोडल अधिकारियों को तैनात किया है. इसके साथ ही उन्हें आवेदनों पर निगरानी रखने के साथ-साथ उनकी तैनाती की न्याय पंचायत से आने वाले आवेदनों का पूरा डाटा तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं आवेदक को यदि आवेदन करते समय कुछ दिक्कत आती है तो इसको भी दूर करने की जिम्मा इन्हीं को दिया गया है. बता दें कि ब्लॉक स्तर के एडीओ और अन्य ब्लॉक स्तरीय ऑफिसरों को नोडल अधिकारी बनाया गया है.
राजधानी लखनऊ की सभी 92 न्याय पंचायतों में पंचायत सहायक पद के लिए 17 अगस्त तक आवेदन होने हैं. डीपीआरओ शास्वत आनंद सिंह ने बताया कि पंचायत सहायक पद के लिए आवेदन के समय आवेदकों को होने वाली समस्याओं के समाधान के लिए नोडल अधिकारियों को सभी 92 पंचायतों में तैनात किया गया है. ये सभी नोडल अधिकारी उनकी तैनाती की न्याय पंचायत से आने वाले आवेदनों की जांच कर और उनकी लिस्ट तैयार करेंगे. इसके साथ ही वह आवेदनों का एक निर्धारित पैटर्न में पूरा लेखाजोखा बनाएंगे.
यूपी चुनाव के लिए BJP लखनऊ में करेगी किसान पंचायत, रक्षाबंधन के बाद होगा आयोजन
वहीं, ग्राम सचिवालयों को अधिक प्रभावी बनाने के लिए हो रही पंचायत सहायकों की भर्ती के आवेदनों में आरक्षित सीट का भी खास ध्यान रखा जा रहा है. इस आवेदन प्रक्रिया में आरक्षण का पालन सही ढंग से हो रहा है या नहीं इस पर नोडल अधिकारी नजर रखेंगे. अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई पंचायत यदि एससी, ओबीसी, या महिला के आरक्षित है तो उस सीट पर रिजर्व कैटेगरी का ही आवेदन आए. इसके साथ ही ये नोडल अधिकारी कोरोना से मरने वाले व्यक्ति के परिवार से पत्नी, पुत्र आदि अगर रिजर्व कैटेगरी को पूरा करते हैं और 12वीं पास हैं तो उनके आवेदनों पर भी नजर रखेंगे.
अन्य खबरें
हरियाली तीज पर अगर छूट या टूट जाए व्रत तो करें ये उपाय
IBPS Clerk: आवेदन से पहले जानें सैलेरी, प्रोफाइल, प्रमोशन और बैंक जॉब के फायदे
सेल्स ऑफिसर की मौत के खुलासे पर परिजन उठा रहे सवाल, कहा- पुलिस बचा रही आरोपी
बाढ़ ने छीनी ग्रामीणों की मूलभूत सुविधाएं, गांवों में हुआ जीवन बेहाल