लखनऊ: बिजली चोरी पकड़ने गए बिजलीकर्मियों पर ईंट-पत्थरों से हमला, मोबाइल छीना

Smart News Team, Last updated: Fri, 9th Jul 2021, 7:43 AM IST
  • लखनऊ में बिजली चोरी पकड़ने के लिए नाइट पेट्रोलिंग पर चंदरनगर गए जूनियर इंजीनियर और अन्य बिजलीकर्मियों पर लोगों ने ईट-पत्थरों से हमला कर दिया. बिजलीकर्मी किसी तरह वहाँ से जान बचाकर चंदरनगर उपकेंद्र पहुंचे और बिजली अधिकारियों को सूचना दी. जिसके बाद घायल बिजलीकर्मियों को अस्पताल भेजा गया.
घायल बिजलीकर्मी (फाइल फोटो)

लखनऊ. राजधानी लखनऊ में बिजली चोरी पकड़ने के लिए नाइट पेट्रोलिंग पर गए जूनियर इंजीनियर और अन्य बिजलीकर्मियों पर लोगों ने हमला कर दिया. यह घटना आलमबाग के चंदरनगर की है. जहां गुरुवार रात 11:30 बजे बिजली चोरी की वीडियोग्राफी बनाने के दौरान बिजलीकर्मियों पर लोगों ने घर की छत से ईट-पत्थर फेंककर हमला किया. किसी तरह जान बचाकर उपकेंद्र पहुंचे बिजलीकर्मियों ने बिजली अधिकारियों को घटना की सूचना दी. जिसके बाद घायल कर्मचारियों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पावर कॉरपोरेशन के निर्देश पर आलगबाग के चंदरनगर उपकेंद्र के पास बिजली चोरी पर रोक लगाने के लिए नाइट पेट्रोलिंग की जा रही है. इसी क्रम में गुरुवार रात 11:30 बजे जूनियर इंजीनियर राम कैलाश यादव फील्ड स्टाफ के साथ चंदरनगर में बिजली चोरी की वीडियो बना रहे थे. तभी कटिया लगा रहे लोग इसका विरोध करने लगे और कुछ लोगों ने छत से ईट-पत्थर फेंककर हमला करना शुरू कर दिया. गुस्साएं लोगों ने जूनियर इंजीनियर की पिटाई करने के साथ ही उनका मोबाइल भी छीन लिया.

योगी सरकार 15 जुलाई तक इन लोगों को फ्री में राशन देगी, जानें डिटेल

जूनियर इंजीनियर और बिजलीकर्मी किसी तरह जान बचाकर वहाँ से भागे. इस घटना की सूचना मिलने पर जूनियर इंजीनियर संगठन के सभी सदस्य चंदरनगर उपकेंद्र पहुंचे और घायल बिजलीकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. संगठन के सचिव अजय यादव ने बताया कि ऊर्जा प्रबंधन की ओर से बिजलीकर्मियों को नाइट पेट्रोलिंग के नाम पर बिना सुरक्षा के ही रात में बिजली चोरी रोकने के लिए देर रात भेजा जा रहा है. जिस कारण ऐसी घटनाएं हो रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें