लखनऊ PGI में फिर शुरू हुए 12 ऑपरेशन थियेटर, गंभीर मरीजों को राहत

Smart News Team, Last updated: Tue, 1st Mar 2022, 3:09 PM IST
  •  लखनऊ पीजीआई में गैस्ट्रो, न्यूरो, इंडोक्राइन सर्जरी समेत यूरोलॉजी, गुर्दा प्रत्यारोपण समेत दूसरे बीमारियों से जूझ रहे गंभीर मरीजों को राहत मिलेगी .
लखनऊ PGI में फिर शुरू हुए 12 ऑपरेशन थियेटर

लखनऊ : पीजीआई (PGI Hospital Lucknow) में डेढ़ माह से ऑपरेशन की प्रतीक्षा करने वाले 100 से ज्यादा गंभीर मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. संस्थान में जनवरी से बंद पड़े 12 ऑपरेशन थियेटर क्रियाशील हो गए हैं. संस्थान के गैस्ट्रो, न्यूरो, इंडोक्राइन सर्जरी समेत यूरोलॉजी, गुर्दा प्रत्यारोपण समेत दूसरे बीमारियों से जूझ रहे गंभीर मरीजों को राहत मिलेगी .

लखनऊ पीजीआई में डेढ़ महीने से ऑपरेशन की प्रतीक्षा करने वाले 100 से अधिक मरीजों को अब और भटकना नहीं पड़ेगा. दिल, दिमाग, पेट, प्रोस्टेट समेत दूसरे विभागों के गम्भीर मरीजों के ऑपरेशन और गुर्दा प्रत्यारोपण वाले मरीजों के ऑपरेशन प्राथमिकता के आधार पर होंगे. ओपीडी एवं मरीजों को फोन कर ऑपरेशन के लिए बुलाया जा रहा है.

पीजीआई के राजधानी कोविड अस्पताल में मरीज बढ़ने पर जनवरी में मरीजों के ऑपरेशन टाल दिये गए थे. राजधनी कोविड अस्पताल में संक्रमित मरीजों के इलाज में डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की फ़्यूटी लगा दी गई थी, जिसके चलते भारी संख्या में डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए.

UP Election: सपा के पोलिंग एजेंट ने मारपीट का लगाया आरोप, राजा भैया और उनके समर्थकों पर केस दर्ज

जनवरी के पहले हफ्ते में कोरोना मरीज और स्टाफ के संक्रमित होने पर संस्थान में 50 फिसदी बेड और 34 में से 12 ऑपरेशन थियेटर बन्द कर दिए गए थे। सामान्य दिनों में 60 से ज्यादा ऑपरेशन हो रहे थे। जबकि कोविड में यह ऑपरेशन की संख्या घटकर करीब 20 फिसदी कम हो गई थी।

गंभीर मरीजों को राहत, ऑपरेशन थियेटर शुरू

संस्थान के गैस्ट्रो, न्यूरो, इंडोक्राइन सर्जरी समेत यूरोलॉजी, गुर्दा प्रत्यारोपण समेत दूसरे बीमारियों के गंभीर मरीजों को एब और परेशान नहीं होना पड़ेगा. सामान्य दिनों की तरह ऑपरेशन शुरू हो गए हैं. कोरोना के चलते पीजीआई में 34 ऑपरेशन थियेटर में से 12 को बन्द कर दिया गया था. हालांकि गंभीर मरीजों के ऑपरेशन प्राथमिकता के आधार पर हो रहे थे. फिर भी ऑपरेशन थियेटर बंद होने से करीब 100 मरीजों के ऑपरेशन नहीं हो पाए थे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें