लखनऊ PGI के ओपीडी में 13 जनवरी से 20 नए और 30 पुराने मरीज देखे जाएंगे

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Mon, 10th Jan 2022, 10:47 PM IST
  • लखनऊ पीजीआई का ओपीडी 13 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. जहां पर गुरुवार से 20 नए और 30 पुराने मरीजों का इलाज किया जाएगा. लखनऊ पीजीआई के ओपीडी में मरीजों का इलाज बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते शुरू किया जा रहा है.
लखनऊ PGI के ओपीडी में 13 जनवरी से 20 नए और 30 पुराने मरीज देखे जाएंगे

लखनऊ. राजधानी लखनऊ में लगातार कोरोना संकरण के मामले बढ़ रहे है. जिसे देखते हुए सरकारी अस्पतालों के ओपीडी की व्यवस्था में बदलाव किये जा रहे है. वहीं हाल ही में केजीएमयू के ओपीडी में बदलाव किया था. जिसके बाद अब पीजीआई के ओपीडी में बदलाव किया जा रहा है. इसके साथ ओपीडी के लिए नए नियम भी जारी किए गए है. वहीं नए नियम के तहत गुरुवार यानि 13 जनवरी से पीजीआई के ओपीडी में मरीज देखना शुरू किया जाएगा.

इस नए नियम के तहत अब ओपीडी में भर्ती होने के लिए मरीज को कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट या आरटीपीसीआर लाना जरुरी होगा. वहीं पीजीआई के ओपीडी में मरीजों के भर्ती होने के लिए सुविधा को बढ़ाया जाएगा. जिसके बारे में पीजीआई के निदेशक डॉ. आरके धीमन ने बताया. उन्होंने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से ओपीडी में 20 नए और 30 पुराने मरीज का इलाज किया जाएगा.

CM रहते क्यों नोएडा जाने से डरते थे अखिलेश यादव, खुद कबूल किया अंधविश्वास

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ओपीडी में भर्ती होने के लिए  72 घंटे के अंदर की कोविड नेगेटिव आरटी-पीसीआर या ट्रूनॉट रिपोर्ट दिखानी होगी. इसके अलावा जो फॉलोअप मरीज होंगे उनको ई-ओपीडी के माध्यम से देखा जायेगा. साथ ही एक मरीज के साथ केवल एक ही तीमारदार को प्रवेश दिया जाएगा. उसे भी कोरोना जांच रिपोर्ट लानी होगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें