लखनऊ: सुशांत गोल्फ सिटी में पुलिस और बदमाशों का एनकाउंटर, हथियार समेत 6 गिरफ्तार
- लखनऊ स्थित सुशांत गोल्फ सिटी में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ. इसमें दो बदमाश घायल हो गए. पुलिस ने हथियार समेत 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

लखनऊ. लखनऊ स्थित सुशांत गोल्फ सिटी में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान बदमाश घायल भी हुए. मुठभेड़ में पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. इस बारे में जानकारी देते हुए इन्स्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी सचिन कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार देर रात एनकाउंटर हुआ. इसमें बदमाश घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया और 6 गिरफ्तारी हुई हैं.
उन्होंने बताया कि गुरुवार रात 1.45 बजे थाना क्षेत्र सुशांत गोल्फ सिटी में पुलिस मुठभेड़ हुई जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी तथा 4 अन्य अभियुक्त गिरफ्तार हुए, जिनके पास से 1 पिस्टल, 3 तमंचा 315 बोर, व एक अर्टिगा कार, बरामद हुई. सभी अभियुक्त लूट की योजना बना रहे थे. दोंनो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. तीन बम भी बरामद हुए है.
लखनऊ:नीट सॉल्वर गैंग का सदस्य निकला लोहिया संस्थान का रेजीडेंट डॉ सचिन, बर्खास्त
बताया गया है कि मुठभेड़ में 6 बदमाश गिरफ्तार हुए हैं. इनके नाम अखिलेश शुक्ला, हारून, महेश यादव, सलीम गाज़ी, ज्ञान यादव और रमाकांत यादव हैं. इन सभी से पूछताछ की जाएगी. बताया गया है कि ये लूट की योजना बना रहे थे. इस बारे में पूरी जानकारी निकाली जा रही है. साथ ही इन पर दर्ज पहले केस भी खंगाले जाएंगे.
प्रियंका गांधी ने DM के वीडियो पर कहा- इसलिए हाथरस जाने से रोक रही UP सरकार
अन्य खबरें
लखनऊ:नीट सॉल्वर गैंग का सदस्य निकला लोहिया संस्थान का रेजीडेंट डॉ सचिन, बर्खास्त
यूं ही नहीं प्रदूषण में नंबर 1 पहुंचा लखनऊ, निजी गाड़ियों के धुएं का है पूरा योगदान
प्रियंका गांधी ने DM के वीडियो पर कहा- इसलिए हाथरस जाने से रोक रही UP सरकार
हाथरस केस: राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत 203 कांग्रेसी नेताओं पर एफआईआर