कार में घूमकर लगवाते थे IPL में सट्टा, लखनऊ पुलिस ने दो बुकी अरेस्ट किए

Smart News Team, Last updated: Wed, 30th Sep 2020, 10:04 PM IST
  • लखनऊ पुलिस ने आईपीएल में सट्टा लगाने वाले दो बुकी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 1.68 लाख रुपये, चार मोबाइल व एक कार बरामद की है.
कार में घूमकर लगवाते थे IPL में सट्टा, लखनऊ पुलिस ने दो बुकी अरेस्ट किए

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चकेरी पुलिस ने आईपीएल में सट्टा लगवाने वाले दो बुकी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लाख 68 हजार रुपये, चार मोबाइल और एक कार बरामद की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पूछताछ की जा रही है.

चकेरी इंस्पेक्टर रवि श्रीवास्तव के अनुसार, देर रात जाजमऊ गंगा पुल से करीब 100 मीटर पर इनपुट के आधार पर कार में सवार दो युवकों को रोका गया. जब पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो दोनों ने अपनी पहचान किदवई नगर निवासी रिषी टंडन और सुनील गुप्ता बताई.

हाथरस गैंगरेप पीड़ित पिता से CM योगी ने की बात, 25 लाख मुआवजा, नौकरी, घर का ऐलान 

पुलिस ने शक होने पर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे दोनों कार में घूम-घूमकर आईपीएल में सट्टा लगवाते हैं.

लखनऊ: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, अधेड़ की हत्या, 2 घायल

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे मोबाइल के जरिए ऑनलाइन सट्टा लगवाते हैं और उसकी रिकार्डिंग भी रखते हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लाख 68 हजार रुपये और चार मोबाइल समेत एक कार बरामद की है. इंस्पेक्टर ने बताया कि मोबाइल की जांच करने पर उसमें आईपीएल के मैच में रुपये लगाने की कई रिकार्डिंग मिली है. इन सभी की जांच की जा रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें