लखनऊ: दो IAS समेत 11 कर्मचारियों पर केस दर्ज, यौन उत्पीड़न और प्रताड़ित करने का आरोप

Smart News Team, Last updated: Sat, 6th Feb 2021, 8:51 PM IST
  • दो आईएएस समेत 11 कर्मचारियों पर लखनऊ की महानगर कोतवाली में यौन उत्पीड़न और प्रताड़ित करने के आरोप में एफआईर दर्ज की गई है. एक महिला मूल्यांकन अधिकारी की शिकायत पर महिला आयोग ने लखनऊ कोतवाली में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए.
मूल्यांकन अधिकारी की शिकायत पर दो आईएएस समेत 11 कर्मचारियों पर केस दर्ज. प्रतीकात्मक तस्वीर

लखनऊ. लखनऊ कोतवाली में यौन उत्पीड़न और प्रताड़ित करने के मामले में दो आईएएस समेत 11 कर्मचारियों पर केस दर्ज किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, एक महिला मूल्यांकन अधिकारी की शिकायत पर महिला आयोग ने लखनऊ कोतवाली में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए. जिसके बाद पुलिस ने दो आईएएस समेत 11 कर्मचारियों पर मुकदमा दायर किया है. 

यौन उत्पीड़न के मामले में निदेशक आईएसएस ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, पूर्व निदेशक आईएएस अंकित कुमार अग्रवाल और डाॅ. सतबीर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. दो आईएएस समेत 11 कर्मचारियों पर यौन उत्पीड़न और प्रताड़ित करने का आरोप है.

नौकरी का झांसा देकर करोड़ों लूटे, पैसा मांगने पर पीटा, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज

इन लोगों के खिलाफ एक महिला मूल्यांकन अधिकारी ने महिला आयोग में शिकायत की. महिला आयोग ने अधिकारी की शिकायत पर एक्शन लिया और लखनऊ कोतवाली को केस दर्ज करने का निर्देश दिया.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें