कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को लखनऊ पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट
- उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अजय लल्लू पेट्रोल, डीजल, सरसो तेल, अरहर दाल सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों को लेकर सांकेतिक प्रदर्शन करने के लिए आईटी चौराहे पर जा रहे थे.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू कोविड निर्देशों का पालन करते पेट्रोल, डीजल, सरसो तेल, अरहर दाल सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों को लेकर सांकेतिक प्रदर्शन करने के लिए आईटी चौराहे पर जा रहे थे. लेकिन लखनऊ पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उन्हें ईको गार्डन ले गई.
अजय कुमार लल्लू ने एक दिन पहले ऐलान किया था, कि शुक्रवार को आईटी चौराहे स्थित पेट्रोल पम्प पर सांकेतिक धरना-प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा था कि इस प्रदर्शन में कोविड दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जाएगा.लेकिन सुबह जब कांग्रेसी अजय लल्लू के घर इकट्ठा हुए तभी पुलिस आ गई. पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष को घर में ही नजरबंद कर दिया गया. इसके विरोध में लखनऊ महानगर कांग्रेस अध्यक्ष उत्तरी अजय श्रीवास्तव और महानगर कांग्रेस अध्यक्ष दक्षिणी दिलप्रीत सिंह डीपी बाहर ही धरने पर बैठ गए.

धरना प्रदर्शन करते समय दोनों ने कहा, कि बीते 13 माह में पेट्रोल 25 रुपए और डीजल 23 रुपए महंगा हुआ है. इससे आम आदमी की जीवन लगातार प्रभावित हो रहा है. महंगाई चरम पर है. घरेलू समान और आवश्यक वस्तुओं की कीमतें अप्रत्याशित रूप से बढ़ी हुई हैं. जब केन्द्र सरकार को महामारी से पीड़ित जनता को राहत देनी चाहिए तब महंगाई बढ़ रही है. कांग्रेसियों ने केन्द्र सरकार की नीतियों को विफल बताया. कहा कि देश आर्थिक मंदी से जूझ रहा है. युवा बेरोजगार हैं. पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष समेत धरना प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया है.
अन्य खबरें
अब लखनऊ में बड़ा टाइगर सफारी, कुकरैल में 22 बाघ, 25 तेंदुआ लाने का प्लान
लखनऊ में सजायाफ्ता कैदी के बेटे की हत्या, निगरानी में लगे सिपाही पर आरोप
लखनऊ में सरेराह प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली, हालत गंभीर, आरोपी फरार
लखनऊ: रेमेडिसविर समेत कई दवाओं की कालाबाजारी के आरोप में डॉक्टर समेत 6 अरेस्ट