मुख्तार अंसारी के 7 गुर्गों की संपत्ति खंगाल रही लखनऊ पुलिस

Smart News Team, Last updated: Tue, 17th Nov 2020, 7:39 AM IST
  • बाहुबली मुख्तार अंसारी के 7 गुर्गों की संपत्ति को लखनऊ पुलिस ने खंगालना शुरू कर दिया है. इन सभी गुर्गों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. 
मुख्तार अंसारी के 7 गुर्गों की संपत्ति को पुलिस ने खंगालना शुरू कर दिया है.

लखनऊ. बाहुबली मुख्तार अंसारी के खिलाफ लखनऊ पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मुख्तार अंसारी के करीबी अभिषेक सिंह बाबू समेत 6 अन्य गुर्गों की संपत्ति को खंगालनी शुरू कर दी है.मुख्तार अंसारी के इन सभी गुर्गों के खिलाफ पुलिस ने पहले ही गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

सीएम योगी आदित्यनाथ के नाराजगी जताने के बाद पुलिस ने इस मामले में सख्ती से जांच शुरू की. पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने बताया कि उन्होंने अपने स्तर से इस मामले में मानिटरिंग शुरू की थी. पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने हज़रतगंज, मड़ियांव, गोमतीनगर विस्तार और गोमतीनगर पुलिस को मुख्तार अंसारी के गुर्गों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया था. पिछले महीने मड़ियांव पुलिस ने अभिषेक सिंह और 6 अन्य के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी.

UP श्रम कल्याण परिषद करेगा बदलाव, अधिक श्रमिकों को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

पुलिस ने बताया कि अब इन सभी लोगों की संपत्ति को खंगालना शुरू कर दिया गया है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान प्रदीप सिंह के फ्लैट से वायरलेस सेट और बुलेट प्रूफ गाड़ी को जब्त किया. गाड़ी किसके नाम पर है और अभी तक प्रदीप सिंह क्यों नहीं पकड़े गए हैं. इसके बारे में पुलिस की तरफ से अभी तक कुछ भी नहीं बताया गया है. इस मामले में पुलिस कमिश्नर ने जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

दिवाली पर पटाखे जलाने को लेकर विवाद, फावड़े से किया वार, युवक की मौत

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें