लखनऊ में इन शर्तों के साथ 9वीं से 12वीं तक के प्राइवेट स्कूल खोलने की है तैयारी

Smart News Team, Last updated: Tue, 13th Jul 2021, 10:08 AM IST
  • लखनऊ में क्लास 9 से 12 तक के स्कूल 19 जुलाई से खोलने का फैसला लिया गया है. साथ ही बताया जा रहा है कि सकूल में छात्रों की संख्या पचास फीसद रहेगी और इसकी रूपरेखा बनाकर अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा को भेज दी है.
लखनऊ में इन शर्तों के साथ 9वीं से 12वीं तक के प्राइवेट स्कूल खोलने की है तैयारी

लखनऊ में क्लास 9 से 12 तक के स्कूल 19 जुलाई से खोलने का फैसला लिया गया है. साथ ही बताया जा रहा है कि सकूल में छात्रों की संख्या पचास फीसद रहेगी और इसकी रूपरेखा बनाकर अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा को भेज दी है. वहीं इस बारे में ज्याजा जानकारी देते हुए सोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल बताते हैं कि फिलहाल के समय में कोविड-19 केस की संख्या काफी कम होती जा रही है.

वो कहते हैं कि ऐसे में हम लोगों ने स्कूलों को कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन के साथ खोलने का फैसला लिया है, जिसकी रूपरेखा तैयार कर उपमुख्यमंत्री को भेज दी गई है. साथ ही वो कहते हैं कि जैसे ही इस मामले में उपमुख्यमंत्री की अनुमति मिल जाएगी, तो स्कूल खोल दिए जाएंगे. इसके साथ ही अनिल अग्रवाल बताते हैं कि पहले चरण में हम लोग केवल क्लास 9 से 12 तक क्लासेस की शुरूआत की मांग कर रहे हैं. 

स्लीपर सेल भर्ती का जरिया बने सोशल मीडिया प्लेटफार्म, एटीएस जांच में बड़ा खुलासा

इसके बाद जैसे-जैसे हालात सामान्य होते जाएंगे बाकी की क्लासेस को भी शुरू करने की अनुमति मांगी जाएगी. आखिर में अनिल अग्रवाल ने बताया कि अभी केवल पचास फीसद छात्र क्षमता के साथ स्कूल खोलने की तैयारी की गई है. साथ ही स्कूल और क्लासेस की साफी सफाई की भी तैयारी है. 

लखनऊ विश्वविद्यालय ने 20 जुलाई तक बढ़ाई परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें